Inside Video: सलमान खान ने पूरी फैमिली के साथ धूम-धाम से सेलिब्रेट किया बहन अर्पिता का बर्थडे

Arpita Khan Birthday
X
Arpita Khan Birthday
सलमान खान की बहन अर्पिता खान 3 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर भाई सलमान ने पूरे परिवार के साथ मिलकर लाडली बहन अर्पिता का बर्थडे सेलिब्रेट किया।

Arpita Khan Birthday Bash: अभिनेता सलमान खान करोड़ों लोगों के चहेते हैं। वह अपने परिवार के साथ भी प्यारा बॉन्ड शेयर करते हैं। सलमान खान की बहन अर्पिता खान काफी पॉपुलर हैं। दोनों भाई-बहन का रिश्ता भी अटूट है। अक्सर दोनों को इवेंट्स, अवॉर्ड फंक्शन या पारिवारिक समारोह में साथ देखा जाता है। आज, 3 अगस्त को अर्पिता अपना जन्मदिन मना रही हैं।

सेलिब्रेशन में शामिल हुआ खान परिवार
इस मौके भला उनके प्यारे भाई सलमान खान कैसे पीछे रह सकते हैं। बीती रात सलमान खान, सोहेल खान समेत पूरे परिवार ने मिलकर बहन का जन्मदिन धूम-धाम से सेलिब्रेट किया। इस मौके पर एक ग्रैंड पार्टी आयोजित की गई थी जिसमें खान परिवार और उनके करीबी दोस्त शामिल हुए।

इस सेलिब्रेशन के वीडियो और इनसाइट तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें अर्पिता 4 फ्लोर केक काटती दिख रही हैं। उनके आसपास में आयुष शर्मा, सोहेल खान, सलमान, उनकी बहन अलवीरा और मां सलमा नजर आ रही हैं।

इनसाइड वीडियो में दिखे सेलेब्स
इस दौरान बॉलीवुड जोड़ी रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी पार्टी में शामिल हुए थे। रितेश देशमुख ने अर्पिता के बर्थडे बैश का इनसाइड़ वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियों में बर्थडे गर्ल अपने भाई सलमान सहित पति और बच्चों को केक खिलाते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी देखी जा सकती हैं।

Arpita Khan Birthday

अर्पिता ने 2014 में की शादी
बता दें अर्पिता खान की शादी आयुष शर्मा से साल 2014 में हुई थी। आयुष शर्मा हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं। अर्पिता और आयुश की पहली मुलाकात साल 2011 में एक पार्टी में कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुए थी। इसके बाद दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। 2019 में शादी के बाद उनके दो बच्चे हैं जिनका नाम आहिल और अयात है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story