Singham Again Trailer Out: अजय-रणवीर का एक्शन, करीना-दीपिका का धांसू अंदाज, 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर जारी

Singham Again trailer
X
Singham Again trailer
Singham Again Trailer Release: डायरेक्टर रोहित शेट्टी की अपकमिंग कॉप यूनिवर्स फिल्म सिंघम अगेन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर में अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार समेत सभी स्टार्स एक्शन मोड में हैं।

Singham Again Trailer Release: रोहित शेट्टी की अपकमिंग कॉप यूनिवर्स फिल्म सिंघम अगेन का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए सोमवार को फिल्म का जबदस्त ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में अजय देवगन, रणवीर सिंह समेत अन्य स्टार्स जबरदस्त एक्शन मोड में हैं।

डायरेक्टर रोहित शेट्टी की मच अवेटेड सिंघम अगने का ट्रेलग 10 अक्टूबर को लॉन्च किया गया है। ट्रेलर में अजय देवगन बाजीराव सिंघम के अवतार में पुलिस ऑफिसर की वर्दी में दुश्मनों से भिड़ते दिख रहे हैं। ट्रेलर में फिल्म की कहानी रामायण गाथा से कनेक्टेड दिख रही है। करीना कपूर बाजीराव सिंघम की पत्नी की भूमिका में है जिसका अपहरण हो जाता है। अर्जुन कपूर फिल्म में विलेन की भूमिका में हैं जिनका खूंखार अवतार आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा।

सिंघम अगेन का ट्रेलर 4 मिनट 58 सेकेंड का है जो इतिहास का अब तक का सबसे बड़ी लेंथ का कोई हिंदी फिल्म का ट्रेलर है। अजय की कॉप टीम में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ देखे जा सकते हैं। अक्षय कुमार की हेलीकॉप्टर से एंट्री दर्शकों की सीटी और ताली बटोरने पर मजबूर कर देगी। कहानी में रामायण में जैसे भगवान राम की सेना माता सीता को बचाने जाती है उसी तरह फिल्म में भी अज्य देवगन की टीम करीना को बचाने के लिए साथ खड़ी देख रही है। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन से भरपूर सीन हैं। विलेन बने अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ का अंदाज हटके है। कुल मिलाकर सिंघम अगेन फुल ऑन एंटरटेनमेंट से भरपूर होगी।

दिवाली पर होगा धमाका
सिंघम अगेन को लेकर लंबे समय से बज़ है। फिल्म की कास्ट मल्टीस्टारर होने की वजह फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है। ये फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी जिसका क्लैश बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन-तृप्ति डिमरी और विद्या बालन स्टारर भूल भुलैया 3 से होगा। भूल भुलैया भी अपने तीरे पार्ट के साथ वापसी कर रही है जिसके पहले दो भाग जबरदस्त हिट थे। वहीं दो बड़ी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस क्लैश होने पर किस फिल्म को कितनी ऑडियंस मिलती है य देखना दिलचस्प होगा।

सिंघम अगेन की बात करें तो ऐसी खबरें हैं कि फिल्म में सलमान खान भी अपने दंबग अवतार चुलबुल पांडे के रोल में देखे जा सकते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान रोहित शेट्टी ी फिल्म में कैमियो करते देखे जा सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story