Sikandar Update: 'सिकंदर' में एरियल एक्शन करते दिखेंगे सलमान खान, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग, मेकर्स ने दी अपडेट

Salman Khan Sikandar
X
Salman Khan
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' जब से अनाउंस हुई है तब से ही इसे लेकर काफी बज है। जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। वहीं पहली बार अभिनेता इसमें एरियल एक्शन करते दिखेंगे।

Sikandar Update: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों को लेकर काफी बज रहता है। फैंस उनकी फिल्मों की रिलीज का इंतजार करते हैं। आखिरी बार वह कटरीना कैफ के साथ फिल्म 'टाइगर 3' (2023) में नजर आए थे। साल 2024 की ईद पर भी भाईजान की कोई नई फिल्म नहीं आई थी, लेकिन उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'सिकंदर' का अनाउंसमेंट जरूर किया था।

सलमान खान साउथ फिल्ममेकर ए आर मुरुगादास की फिल्म 'सिकंदर' में नजर आएंगे जो अगले साल यानी 2025 की ईद पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान के अपोजिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Madanna) को कास्ट किया गया है। पहली बार दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर देखने को मिलने वाली है। वहीं बीते दिनों से फिल्म को लेकर कुछ ना कुछ अपडेट्स सामने आती रहती हैं। अब हाल ही में इसके प्रोड्यूसर डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला ने बड़ी अपडेट देते हुए बताया है कि सलमान इस फिल्म की शूटिंग 18 जून से शुरू करने वाले है।

इसके अलावा उन्होंने और भी जानकारी दी है। भाईजान को आपने हाई डोज वाले एक्शन और फाइट सीन्स करते देखा ही होगा, लेकिन इसबार वह एरियल एक्शन करते भी नजर आएंगे। 'सिकंदर' में अभिनेता हवा में हाई ऑक्टन एक्शन सीक्वेंस करते नजर आने वाले हैं। इसकी जानकारी साजिद नाडियाडवाला ने सोशल मीडिया पर दी है।

फैंस हुए एक्साइटेड
उन्होंने पोस्ट में लिखा- 'ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम 18 जून को सिकंदर के लिए पहले दिन की शूटिंग शुरू करेंगे जो एक एक्शन सीक्वेंस के साथ होगी।' इस अपडेट के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ऐसा पहली बार होगा जब सलमान खान को पर्दे पर हवा में हाई ऑक्टेन एक्शन करते देखा जाएगा। फिलाहल फैंस को फिल्म का इंजतार है।

आपको बता दें, इस फिल्म को आमिर खान की 'गजनी' के मेकर ए आर मुरुगादास डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं साजिद नाडियाडवाला के साथ सलमान किक, मुझसे शादी करोगी, जुड़वा जैसी कई हिट फिल्में कर चुके हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story