Ram Mandir Pran Pratishtha: अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत समेत कई सितारे राम मंदिर परिसर पहुंचे, देखें Video और Photos

Ram Mandir Pran Pratishtha
X
अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत समेत कई सितारे राम मंदिर परिसर पहुंचे
आज 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आगाज हो गया है। इस एतिहासिक पल का इंतजार पूरा देश कर रहा है। पूरी अयोध्या नगरी राममय हो चुकी है।

Ram Mandir Pran Pratishtha: आज 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आगाज हो गया है। इस एतिहासिक पल का इंतजार पूरा देश कर रहा है। पूरी अयोध्या नगरी राममय हो चुकी है। इसके साथ ही कई बॉलीवुड सितारे भी प्रभु श्री राम के रंग मे रंग गए हैं। जिसमें तमाम हस्तियां मंदिर परिसर में पहुंच रहे हैं।

बॉलीवुड की तमाम हस्तियां अयोध्या पहुंच चुकी है। रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, कटरीना कैफ-विक्की कौशल, अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन समेत कई सितारे समारोह के लिए राम मंदिर परिसर में पहुंच रहे हैं। सेलेब्रिटीज़ के कई वीडियोज़ भी सामने आए हैं जिसमें वे मंदिर परिसर की ओर बढ़ रहे हैं।

मंदिर परिसर में पहुंच कर अभिनेता जैकी श्रॉफ ने कहा, "बहुत प्यार मिला...जब आप भगवान के मंदिर में आते हैं तो कैसा लगता है, उन्होंने हमें यहां बुलाया, यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है।"

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे।

संगीतकार अनु मलिक भी मंदिर परिसर पहुंचे है। वहीं उन्होंने कहा, कि "यह मेरे लिए एक खूबसूरत एहसास है और मैं यहां उपस्थित होकर बहुत खुश हूं। जब मैंने देखा तो मेरी आंखों में आंसू आ गए।"

सुपरस्टार रजनीकांत अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने पहुंचे।

लोक गायिका और पद्म पुरस्कार विजेता मालिनी अवस्थी ने कहा, "हमें इस पल का बहुत समय से इंतजार था और आखिरकार वो दिन आ गया है।" वहीं उन्होंने भगवान राम की कुछ पंक्तियां भी गाईं।

विवेक ओबेरॉय, सोनू निगम 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे।


अभिनेता चिरंजीवी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने पहुंचे। वहीं उन्होंने कहा, "यह ईश्वर प्रदत्त अवसर है, हम यहां आकर वास्तव में खुश हैं।"

हेमा मालिनी भी 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंची। वहीं उन्होंने कहा, कि "वह इस ऐतिहासिक घटना की साक्षी बनने के लिए बहुत भाग्यशाली हैं, जिसके लिए पूरा देश पीएम का आभारी है।"


फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर और अभिनेत्री कंगना रनौत राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंची।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story