Bhool Chuk Maaf: एक ही तारीख पर बार-बार हो रही राजकुमार राव की हल्दी! 'भूल चूक माफ' का मजेदार Teaser रिलीज

Rajkummar Rao, Wamiqa Gabbi starrer Bhool Chuk Maaf teaser out, know release date
X
'भूल चूक माफ' का पहला टीजर रिलीज
Bhool Chuk Maaf Teaser: रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जोड़ी पहली बार पर्दे पर रोमांस करती नजर आएगी।

Bhool Chuk Maaf Teaser: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमाकर राव की फिल्मों से लोगों को अलग ही उम्मीदें होती हैं। स्क्रीन पर उनका सेंस ऑफ ह्यूमर और प्रेजेंटेशन दर्शकों को खूब पसंद आता है। अब उनकी एक और फिल्म सिनेमाघरों में छाने को तैयार है। 'स्त्री 2' के बाद राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म 'भूल चूक माफ' है जिसका पहला लुक और टीजर सामने आ गया है।

'स्त्री 2' बनाने वाले दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म के साथ राजकुमार राव ने एक बार फिर हाथ मिलाया है। 'भूल चूक माफ' फिल्म में वह पहली बार वामिका गब्बी के साथ पर्दे नजर आएंगे। मंगलवार को इसका मजेदार टीजर रिलीज हुआ जिसमें टाइम लूप की कहानी दिखाई दे रही है। टीजर के बैकग्राउंड में 'लव आजकल' का गाना 'चोर बाजारी दो नैंनो की...' कॉम्प्लीमेंट कर रहा है।

ये भी पढ़ें- 'छावा' देख भड़का फैन: फिल्म में मुगल अत्याचार देखकर आया गुस्सा तो फाड़ दी मल्टीप्लेक्स की स्क्रीन, गिरफ्तार

टाइम लूक की कहानी में कॉमेडी का तड़का
1 मिनट 22 सेकेंड के इस टीजर में रोमांटिक-कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा। टीजर की शुरुआत रंजन (राजकुमार राव) से होती है जिसकी तितली (वामिका गब्बी) से शादी महीने की 30 तारीख को तय होती है। अपने प्यार के साथ शादी की सपने देख रहे रंजन की शादी के फंक्शन शुरू होते हैं तो वह एक टाइम लूप का सामना करता है। हर दिन वह सुबह उठता है और रोज उसकी सिर्फ हल्दी की रस्म होती है। वह अपनी मां से कहता है कि आज तो बारात है लेकिन उसकी मां कहेगी आज 29 है कल की है बारात। रंजन हर रोज हल्दी के फंक्शन में ही उलझा रह जाता है।

कब होगी रिलीज
करण शर्मा ने भूल चूक माफ का डायरेक्शन किया है साथ ही वह इसके राइटर भी हैं। फिल्म मैडॉक फिल्म के बैनर तले बनी है। भूल चूक माफ मैडॉक फिल्म की साल 2025 की तीसरी फिल्म है जो 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story