Pushpa 2: सामंथा नहीं ये एक्ट्रेस बनीं 'पुष्पा 2' की डांसिंग क्वीन, आइटम सॉन्ग से लगाएंगी तड़का

Pushpa 2 The Rule Sreeleela to feature in special dance number, Allu Arjun
X
'पुष्पा 2: द रूल' इस साल दिसंबर में रिलीज होगी।
Pushpa 2: 'पुष्पा 2 द रूल' में साउथ की एक पॉपुलर एक्ट्रेस अपने डांस नंबर से दर्शकों का दिल जीतने वाली हैं। पिछली फिल्म की तरह इसमें भी एक दमदार आइटम सॉन्ग रखा गया है। जानिए कौन हैं वो एक्ट्रेस।

Pushpa 2 Sreeleela: इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक 'पुष्पा 2' जल्द रिलीज के लिए तैयार है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर 'पुष्पा: द राइज़' (2021) के बाद अब दोनों एक बार फिर इसके सीक्वल में आगे की कहानी दर्शाते नजर आएंगे। फिल्म को लेकर पहले से ही फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है। इसी बीच फैंस का उत्साह दोगुना बढ़ाते हुए मेकर्स ने एक और एक्ट्रेस की फिल्म में एंट्री की घोषणा की है। लेकिन ये एक्ट्रेस सिर्फ अपने डांस नंबर के लिए 'पुष्पा 2' में होगी।

डांस नंबर से लगाएंगी तड़का
ये कोई और नहीं बल्कि साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीलीला (Sreeleela) हैं जो 'पुष्पा 2: द रूल' में एक स्पेशल सॉन्ग के जरिए दर्शकों का दिल जीतने वाली हैं। पिछली फिल्म में जिस तरह सामंथा रुथ प्रभु ने 'ऊं अंटवां...' गाने से 'पुष्पा' में तहलका मचाया था, उसी तरह इसके सीक्वल में श्रीलीला अपने आइटम सॉन्ग के जरिए धमाल मचाने वाली हैं। इस गाने को मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है।

मेकर्स ने श्रीलीला का 'पुष्पा 2' में डांस नंबर अनाउंस करते हुए फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। इसी के साथ उन्होनें एक्ट्रेस का एक पोस्टर भी रिवील किया है जिसमें वह आइटम सॉन्ग के सिग्नेचर स्टेप में दिख रही हैं। मेकर्स ने श्रीलीला का फिल्म में गाना अनाउंस करते हुए कहा है कि ये गाना इस साल का जबरदस्त हिंट डांस नंबर होगा। फिलहाल ये तो साफ है कि फिल्म में एक्ट्रेस जमकर ठुमके मारकर फैंस क दिल जीतने वाली हैं। लेकिन उन्हें सामंथा जितना हाइप मिलेगा या नहीं, ये तो गाना रिलीज होने पर ही पता लगेगा।

पुष्पा 2 का ट्रेलर भी मेक्रस जल्द अनाउंस करने वाले हैं। ये फिल्म 5 दिसंबर, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना के अलावा फहाद फासिल भी अहम भूमिका में होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story