Krrish 4: प्रियंका चोपड़ा होंगी 'कृष 4' की लीड एक्ट्रेस? ऋतिक रोशन संग फिर जमेगी जोड़ी

Priyanka Chopra reunites with Hrithik Roshan for Krrish 4 reports
X
रिपोर्ट्स हैं कि प्रियंका चोपड़ा कृष 4 में बतौर लीड नजर आ सकती हैं।
Priyanka Chopra: कृष 4 की अनाउंसमेंट के बाद से फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। अब खबर है कि प्रियंका चोपड़ा कृष 4 का हिस्सा बन सकती हैं।

Krrish 4 Update: प्रियंका चोपड़ा भले ही सालों से ग्लोबल आइकन बनी हों, लेकिन भारत में अपने फैंस के लिए वह हमेशा देसी गर्ल ही रहेंगी। प्रियंका का बॉलीवुड में कमबैक को लेकर काफी बज़ है। एसएस राजामौली की साउथ फिल्म से कमबैक करने की खबरों के बीच अब प्रियंका का नाम एक बड़ी फिल्म से जुड़ता दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा को 'कृष 4' के लिए अप्रोच किया गया है और इस फिल्म से एक बार फिर ऋतिक रोशन के साथ पर्दे पर उनकी जोड़ी जमेगी।

एक रिपोर्ट के अनुसार, 'कृष 4' के लिए पीसी को फिल्म में वापस लाने की तैयारी चल रही है। सूत्रों ने बताया कि ऋतिक रोशन और यश राज फिल्म्स ने प्रियंका को लीड एक्ट्रेस के रूप में चुना है। अगर बात बनती है तो कृष की चौथी किस्त में प्रियंका फिर देखने को मिलेंगी।

कृष 4 में नजर आ सकती हैं प्रियंका चोपड़ा
सूत्र ने कहा, "ऋतिक और प्रियंका एक सुपरहिट जोड़ी है और उनके बीच काम को लेकर अच्छा बॉन्ड है। पीसी के लिए कृष 4 में शामिल होना कोई बड़ी बात नहीं होगी, क्योंकि इसकी कहानी 'कोई मिल गया' से लेकर 'कृष', 'कृष 3' और अब कृष 4 के पात्रों की यात्रा को जारी रखती है। एक्ट्रेस ऋतिक रोशन की फ्रेंचाइज़ी फिल्म को आगे ले जाने के विजन से काफी इम्प्रेस थीं और ऋतिक को बतौर निर्देशक, चैलेंजेस से डील करने की इच्छा से खुश थीं।

ये भी पढ़ें- Krrish 4 Confirm: 'कृष 4' का हुआ ऐलान! फिल्म से ऋतिक रोशन करेंगे डायरेक्टोरियल डेब्यू; YRF से मिलाया हाथ

हाल ही में राकेश रोशन ने अनाउंस किया था कि उनके बेटे ऋतिक रोशन आगामी फिल्म कृष 4 का डायरेक्शन करेंगे। इसी के साथ राकेश और यश राज फिल्म्स मिलकर इस फिल्म का प्रोडक्शन संभालेंगे। वहीं प्रियंका चोपड़ा को कृष 4 में देखना फैंस के लिए ट्रीट से कम नहीं होगा। बताते चलें, इससे पहले प्रियंका और ऋतिक कृष 2 और कृष 3 में नजर आ चुके हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story