Krrish 4 Confirm: 'कृष 4' का हुआ ऐलान! फिल्म से ऋतिक रोशन करेंगे डायरेक्टोरियल डेब्यू; YRF से मिलाया हाथ

Krrish 4 announced: Hrithik Roshan to make directorial debut; Rakesh Roshan YRF to co-produce
X
ऋतिक रोशन 'कृष 4' से डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे।
Krrish 4 Announcement: ब्लॉकबस्टर सुपरहीरो फ्रैंचाइजी फिल्म 'कृष 4' का ऐलान हो गया है। फिल्म में ऋतिक ना केवल सुपरहीरो बनेंगे, बल्‍क‍ि इस फिल्‍म का डायरेक्‍शन भी करेंगे।

Krrish 4 Announcement: लंबे समय से ऋतिक रोशन को सुपरहीरो वाले अंदाज में देखने के लिए फैंस बेकरार थे जिसका इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। भारत की मोस्ट पॉपुलर सुपरहीरो फ्रैंचाइजी फिल्म 'कृष' के चौथे पार्ट का अनाउंसमेंट हो गया है। जी हां, राकेश रोशन ने 'कृष 4' का ऐलान किया है। इतनी ही नहीं, इस फिल्म से ऋतिक रोशन पहली बार डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में ऋतिक ना केवल सुपरहीरो बनेंगे, बल्‍क‍ि इस फिल्‍म का डायरेक्‍शन भी करेंगे।

राकेश रोशन ने 'कृष 4' की अनाउंस
'कृष 4' का डायरेक्‍शन ऋतिक करेंगे और उनके पिता राकेश रोशन व यश राज फिल्म्स इसके प्रोड्यूसर होंगे। राकेश रोशन में 28 मार्च को सोशल मीडिया पर फिल्म का ऐलान करते हुए बड़ा अपडेट शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेटे ऋतिक के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- "डुग्गू (ऋतिक का निक नेम) 25 साल पहले मैंने तुम्हें एक अभिनेता के रूप में लॉन्च किया था, और आज फिर 25 साल बाद दो फिल्म निर्माताओं यानी मैं और आदित्य चोपड़ा के साथ हमारी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म 'कृष 4' सीरीज को आगे बढ़ाने के लिए एक निर्देशक के रूप में तुम्हें लॉन्च करने जा रहा हूं।

...शुभकामनाओं और आशीर्वाद के साथ एक नए अवतार में आपको सफलता के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं!" बताते चलें इस फिल्म में ऋतिक 12 साल बाद सुपरहीरो के अवतार में पर्दे पर देखे जाएंगे। उनकी पिछली फिल्म कृष 3 साल 2013 में रिलीज हुई थी। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक कृष 4 साल 2026 तक फ्लोर पर आएगी।

ये भी पढ़ें- War 2 Release Date: खत्म हुआ इंतजार! ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की 'वॉर 2' की रिलीज डेट से उठा पर्दा

सुपर-डुपर हिट रहीं 'कृष' की फ्रैंचाइजी फिल्में
आपको बता दें, 'कृष' देश की सबसे बड़ी सुपरहीरो फ्रैंचाइजी फिल्म बन चुकी है। इसकी शुरुआत 2003 में आई फिल्म 'कोई मिल गया' से हुई थी। उसके बाद 2006 में 'कृष' और 2013 में 'कृष 3' रिलीज हुई थी। ये तीनों ही फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रहीं जिसमें ऋतिक रोशन लीड रोल में थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story