Chhorii 2 movie review: दर्शकों को कैसी लगी नुसरत भरूचा और सोहा अली खान की 'छोरी 2', पढ़ें रिव्यू

Chhorii 2 Movie Review: नुसरत भरूचा और सोहा अली खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'छोरी 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है। विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2021 में आई छोरी का सीक्वल है। फिल्म में नुसरत भरूचा के साथ सोहा अली खान भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं।
'छोरी 2' शुक्रवार 11 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की गई, जिसकी जानकारी प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी। बता दें कि यह फिल्म समाज के एक बेहद गंभीर मुद्दे लिंग भेदभाव और कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित है, जिसमें सोहा अली खान खलनायिका के खतरनाक किरदार में नजर आ रही हैं।
फिल्म देख क्या बोले दर्शक
फिल्म के स्ट्रीम होते ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'छोरी 2' को इसके दृश्यों के लिए बहुत पसंद किया गया। हॉरर से ज़्यादा यह एक धीमी गति से जलने वाली थ्रिलर है, लेकिन अपने मूल दृष्टिकोण और शानदार इमेजरी के साथ निश्चित रूप से आकर्षक है।
Really liked Chhorii 2 for its visuals. More of a slow burn thriller than horror, but definitely captivating with its original approach and stunning imagery. pic.twitter.com/bQK2YLkR7T
— Vishal (@vishalandcinema) April 11, 2025
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'छोरी 2' में नुसरत भरूचा ने दमदार अभिनय किया है। नुसरत उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने अकेले ही फिल्म को अपने कंधों पर उठा लिया। छोरी 2 एक डार्क इंटेंस हॉरर फिल्म है। इसे जरूर देखें।
Nushrratt Bharuccha has delivered the powerhouse performance in Chhorii 2. Nushrratt is among those actress who mounted the film on their shoulder single handedly. Chhorii 2 is a dark intense horror film. Must watch.
— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 11, 2025
@Nushrratt #Chhorii2 #NushrattBharuccha pic.twitter.com/enuEitOLND
कहानी में क्या है खास?
यह एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है जिसे विशाल फुरिया ने निर्देशित किया है। फिल्म में दिखाया गया कि साक्षी (नुसरत भरूचा) अपने अतीत से भागकर एक नई ज़िंदगी जी रही है। लेकिन जब उसकी बेटी का किडनैप होता है, तो वह फिर से उसी अतीत में चली जाती है जिससे वह भागकर आई थी। कहानी में असली ट्विस्ट तब आता है जब साक्षी को पता चलता है कि इसके पीछे उसका पति और परिवार है, जो उसकी बेटी को खत्म करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- Jaat Day 1 Collection: सनी देओल की 'जाट' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, सलमान की 'सिकंदर' को छोड़ा पीछे
फिल्म में नुसरत भरूचा के अलावा सोहा अली खान, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन और हार्दिक शर्मा जैसे कलाकार शामिल हैं।
