Mouni Roy Barbie Doll Look: बार्बी डॉल से कम नहीं लगीं एक्ट्रेस मौनी रॉय, देखिए उनका खूबसूरत हेयरसटाइल

Mouni Roy
X
एक्ट्रेस मौनी रॉय का हॉट लुक
Mouni Roy Barbie Doll Look: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं मौनी रॉय एक बार फिर अपने स्टाइलिश लुक को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में मौनी ने ऐसी शानदार एंट्री मारी कि, लोग उन्हें देखते ही रह गए।

Mouni Roy Barbie Doll Look: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं मौनी रॉय (Mouni Roy) एक बार फिर अपने स्टाइलिश लुक को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में मौनी ने ऐसी शानदार एंट्री मारी कि, लोग उन्हें देखते ही रह गए। मौनी ने सफेद रंग की बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह किसी जीती-जागती बार्बी डॉल जैसी लग रही थीं।

बता दें, उनकी इस लुक में सबसे खास बात थी उनका हेयरस्टाइल (HairStyle), मौनी ने अपने बालों को बिल्कुल अलग तरीके से स्टाइल किया था। जो उनके पूरे लुक को और भी खास बना रहा था। आमतौर पर जहां मौनी खुले बालों में या हल्के वेव्स में नजर आती हैं, वहीं इस बार उनके बालों को मॉडर्न टच दिया था। उनका हेयरस्टाइल और मेकअप दोनों ही एकदम क्लासी थे, जो उनकी खूबसूरती को और निखार रहे थे।

व्हाइट ड्रेस ने फिटनेस को उभारा

एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) के ड्रेस की बात करें तो इसकी फिटिंग इतनी शानदार थी कि, उनकी फिटनेस भी उसमें बखूबी नजर आ रही थी। इस आउटफिट के साथ मौनी ने व्हाइट कलर का छोटा-सा स्टाइलिश पर्स कैरी किया था, जो उनके पूरे लुक में एक परफेक्ट एक्सेसरी की तरह नजर आ रहा था।

इसे भी पढ़े: The Bhootnii trailer: 'द भूतनी' में सबकी वाट लगाएंगे संजू बाबा, चुड़ैल बनकर मोनी रॉय मचाएगी तांडव

मौनी का हॉट और ग्लैमरस अंदाज

दरअसल, मौनी का यह अंदाज बेहद हॉट और ग्लैमरस था। उन्होंने इस बात को फिर साबित कर दिया कि, ग्लैमर और ग्रेस को एक साथ कैसे बैलेंस किया जाता है। ना तो लुक ओवर हो रहा था और ना ही एक्सेसरीज़ या मेकअप भारी लग रहा था। सब कुछ बिल्कुल सही मात्रा में था। सच कहें तो मौनी रॉय का ये लुक ये सिखाता है कि, सादगी में भी गजब का स्टाइल छिपा होता है। ज्यादा एक्सपेरिमेंट किए बिना भी सिर्फ सही आउटफिट, हेयरस्टाइल और कॉन्फिडेंस से कोई भी लुक को सुपरहिट बनाया जा सकता है।

मौनी रॉय किस फिल्म में आएंगी नजर

अभिनेत्री मौनी रॉय हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में पलक तिवारी, संजय दत्त, सनी सिंह, आसिफ खान और यूट्यूबर बेयोनिक भी नजर आएंगे। इसी बीच फैंस को इस फिल्म के आने काफी इंतजार है। ये फिल्म एक मई को रिलीज होने वाली है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story