Monalisa Video: सुंदर आखों वाली मोनालिसा ने पहली बार 5 स्टार होटल में किया लंच, परिवार संग दिलकश अंदाज में दिए पोज  

Maha Kumbh Viral Girl Monalisa First time lunch 5 Star hotel with family and director sanoj mishra,
X
Monalisa Video: सुंदर आखों वाली मोनालिसा ने पहली बार 5 स्टार होटल में किया लंच, परिवार संग दिलकश अंदाज में दिए पोज।
Monalisa Video: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को हाल ही में 5 स्टार होटल में देखा गया। जहां वे अपने परिवार संग लंच के लिए गईं थी।

Monalisa Video: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा अब काफी फेमस हो चुकी हैं। मोनालिसा की सुंदर आखें और सादगी भरे चेहरे की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस काफी बेताव रहते हैं। हाल ही में मोनालिसा एक 5 स्टार होटल में स्पॉट किया गया है। जहां वे डायरेक्टर सनोज मिश्रा और अपनी फैमिली के साथ खाना खाते नजर आईं। इस दौरान, मोनालिसा अपने परिवार संग दिलकश अंदाज में फोटो क्लिक कराया।

अब यह फोटो सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल हो रहा है। जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियांए दे रहे हैं। ऐसे में कई यूजर्स का कहना है कि मोनालिसा की किस्मत खरा सोना है, जो आज वह झुग्गी- झोपड़ियों से निकलकर एक बड़ी स्टार बनने जा रही हैं।

undefined
monalisa 5 Star hotel Photo

ये भी पढ़े-ः पहली बार प्लेन में बैठीं मोनालिसा, फिल्म डायरेक्टर के साथ बन-ठन कर पहुंची एयरपोर्ट

मोनालिसा के डांस वीडियो ने मचाया तहलका
मोनालिसा को हाल ही में केरल के एक जूलरी ब्रांड प्रमोशन इवेंट में देखा गया था। जहां उन्हें देखते ही फैंस की भीड़ टूट पड़ी। इस दौरान मोनालिसा ने अपने फैंस के लिए डांस भी किया था और इतना ही नहीं फैंस से उन्होंने मलयालम भाषा में भी बातचीत की। सोशल मीडिया सेंशन मोनालिसा का यह वीडिया भी खूब वायरल हुआ, जिसपर यूजर्स ने काफी पसंद किया।

मोनालिसा का फिल्म डेब्यू
बता दें, मोनालिसा जल्द ही अपनी फिल्म 'द मणिपुर डायरी' से बॉलिवुड डेब्यू करने के लिए तैयार है। इस फिल्म में मोनालिसा का एक नया अवतार देखने को मिलेगा, जिसको लेकर उनके फैंस काफी एक्साइडेट है। इसके लिए मोनालिसा ने फिल्म क्लासेस लेना और पढ़ना-लिखना भी शुरू कर दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story