PHOTOS: लाल जोड़ा, लाल बिंदी... करीना कपूर ने रॉयल अंदाज से लूटी महफिल, शौहर Saif की बाहों में दिए पोज

Kareena Kapoor Shares Stunning Pictures with Husband Saif Ali Khan
X
Kareena Kapoor- Saif Ali Khan
Kareena Kapoor: बॉलीवुड डीवा करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनका हर लुक रॉयल दिख रहा है। तस्वीरों में सैफ अली खान और करीना बेहद खूबसूरत कपल लग रहे हैं।

Kareena Kapoor Khan: 'बेबो' यानी करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। फिल्मों में अदाएगी के अलावा वह अपने स्टाइल स्टेमेंट के लिए भी काफी पसंद की जाती हैं। उनका हर अदांज लोगों को खूब पसंद आता है। अब करीना की लेटेस्ट तस्वीरें इंटरनेट पर बवाल मचा रही हैं।

Kareena

करीना हाल ही में अंबानी परिवार के गणेश उत्सव में पति सैफ अली खान के साथ एंटीलिया पहुंची थीं जहां से उनके रॉयल लुक की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं।

Kareena Kapoor

करीना ने अब अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जो फैंस के लिए किसी आई ट्रीट से कम नहीं हैं। 9 सितंबर को एक्ट्रेस ने इसंटाग्राम पर छह फोटोज़ पोस्ट की जिसमें उनका एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिल रहा है।

Kareena Kapoor Khan

करीना ने लाल और गोल्डन रंग का हैवी सूट पहना जिसके साथ बंदेज प्रिंट का हैवी दुपट्टा कैरी किया। इस आउटफिट में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपने आउटफिट के साथ हैवी गोल्डन ईयररिंग्स पेयर कर उन्होंने लुक को और भी खूबसूरत बना दिया।

Kareena Pics

तो वहीं एक फोटो में वह हसबैंड सैफ अली खान के साथ पोज़ देती दिखथ रही हैं। सैफ को रेड कुर्ता और वाइट धोती लुक में देखा जा सकता है। सैफ का ये लुक बंगाली ट्रेडीशन से मेल खाता है। फोटो में करीना और सैफ की जोड़ी बिल्कुल रॉयल लग रही है। कपल हाथ पकड़े एक-दूसरे को निहारते दिख रहे हैं।

Kareena Saif

करीना कपूर ने सुर्ख लाल सूट के साथ माथे पर छोटी सी लाल रंग की बिंदी लगाई और बेहद लाइट मेकअप के साथ लुक पूरा किया। उनका आइकॉनिक स्मोकी आई मेकअप ऑन पॉइंट है। वहीं स्लीक बन हेयरस्टाइल के साथ बलों को स्टाइल किया।

Kareena look

अन्य कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमें कपल बेहद खूबसूरत लगा। करीना और सैफ की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे हिट और खूबसूरत जोड़ियों में शामिल है। उनके हर लुक्स दीदार के लिए फैंस इंतजार में रहते हैं।

Saif Ali Khan Kareena Kapoor

बता दें, करीना कपूर आगामी फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' में नजर आने वाली हैं जो 13 सितंबर को रिलीज होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story