Gurucharan Singh: 25 दिन लापता होने के बाद पहली बार मुंबई पहुंचे सोढ़ी, तारक मेहता में वापसी को लेकर गुरुचरण सिंह कही ये बात

Gurucharan Singh
X
25 दिन लापता होने के बाद पहली बार मुंबई पहुंचे सोढ़ी, तारक मेहता में वापसी को लेकर गुरुचरण सिंह कही ये बात
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फेम एक्टर गुरुचरण सिंह बीते दिन यानी शनिवार को लापता होने के बाद पहली बार मुंबई लौटे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडियार पर सामने आया है।

Gurucharan Singh : 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फेम गुरुचरण सिंह पिछले काफी वक्त से सुर्खियों में रहे हैं। वहीं दो महीने पहले खबरे आई थी कि गुरुचरण दिल्ली एयरपोर्ट से अचानक लापता हो गए थे। इसके बाद उनके परिवार ने उनकी गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि, 25 दिन के बाद एक्टर अपने घर लौट आए थे।

लापता होने के बाद पहली बार मुंबई पहुंचे सोढ़ी
ऐसे में अब बीते दिन यानी शनिवार 6 जुलाई को एक्टर लापता होने के बाद पहली बार मुंबई लौटे। इस दौरान सोढ़ी अपने पालतू जानवर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए इस वीडियो में पैपराजी उनसे पूछते नजर आ रहे हैं कि क्या तारक मेहता की प्रोडक्शन टीम ने उनके बकाया राशि का भुगतान कर दिया? तब गुरुचरण सिंह कहते हैं कि ''हां जी, लगभग सबका कर दिया और कुछ का मुझे नहीं पता है, वो मुझे पूछना पड़ेगा।''

शो में वापसी को लेकर कही ये बात
इस बीच एक पैपराजी ने उनसे ये भी पूछा कि ''क्या उन्हें फोन आते हैं।'' तब जवाब में देते हुए उन्होंने कहा कि ''मेरे फोन बंद हैं और जब एक बार वह अपना फोन चालू करेंगे, तो लोगों से बात करूंगा।'' इसके साथ ही उनसे शो को लेकर सवाल किया गया, तब उन्होंने बोला कि ''भगवान जाने। मुझे कुछ नहीं पता है। जैसा ही पता चलेगा, आपको बताऊंगा।''

22 अप्रैल दिल्ली से लापता हुए थे गुरुचरण सिंह
आपको बता दें, गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल को दिल्ली से गायब हो गए थे और अब करीब एक महीने बाद वापस घर लौट आए थे। डीसीपी साउथ वेस्ट दिल्ली, रोहित मीना ने एक अपडेट दिया था और बताया था कि वह कुछ व्यक्तिगत और व्यावसायिक मुद्दों का सामना कर रहे थे। जिसकी वजह से वह "आध्यात्मिक यात्रा" पर चले गए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story