Ground zero X Review: कैसी है इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो'? यहां पढ़ें फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों का रिव्यू

Ground Zero X Review: Emraan Hashmi Movie Ground Zero Released in theater, Know Public Review
X
'ग्राउंड जीरो' का एक्स रिव्यू
Ground zero X Review: इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों को फिल्म कैसी लगी।

Ground zero X Review: अभिनेता इमरान हाशमी बीते कई दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म 'ग्राउंड जीरो' के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म आज यानी शुक्रवार 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म तेजस विजय देओस्कर के निर्देशन में बनी है, जिसमें इमरान हाशमी BSF कमांडेंट नरेंद्रनाथ दुबे की भूमिका निभा रहे हैं।

फिल्म साल 2001 की एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले के बाद BSF के जवानों ने एक ऑपरेशन शुरू किया था। दरअसल, इस हमले का कनेक्शन आतंकी गाजी बाबा से जुड़ा था, जिसके कारण कश्मीर घाटी में जुलाई 2003 में मिशन ग्राउंड जीरो शुरू हुआ। यह ऑपरेशन BSF कमांडेंट नरेंद्रनाथ दुबे के नेतृत्व में हुआ था। बता दें कि इसी ऑपरेशन के तहत गाजी बाबा को मौत के घाट उतारा गया था।

ये भी पढ़ें- BSF जवानों ने देखी इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो': 38 साल बाद कश्मीर में हुआ ऐतिहासिक प्रीमियर

फिल्म देख क्या बोले दर्शक?
फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा, "ग्राउंड ज़ीरो कोई असाधारण कहानी नहीं है, लेकिन यह कश्मीर के बारे में एक सच्चाई है। कहना होगा कि एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अविश्वसनीय रूप से समयानुकूल और प्रासंगिक कुछ बनाया है। यह एक ऐसी फिल्म है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देती है।"

दूसरे यूजर ने लिखा, "ग्राउंड ज़ीरो आतंकवाद के खिलाफ़ युद्ध के बारे में एक प्रभावशाली फ़िल्म है। इन कठिन समय में यह बहुत प्रासंगिक है। फ़िल्म का निष्पादन किसी भी सिनेमाई स्वतंत्रता से रहित है। इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में बेहतरीन हैं। साईं तम्हान्कर और ज़ोया हुसैन भी देखने लायक हैं। पटकथा बेदाग है।"

इसके बाद एक अन्य यूजर ने लिखा, "बड़े पर्दे पर बड़ा धमाल, ग़ज़ब की परफ़ॉर्मेंस, बैकग्राउंड म्यूजिक शानदार और अदाकारी लाजवाब। देशभक्ति से भरी इस फ़िल्म को आगे जाने से कोई नहीं रोक सकता। मज़ा आ गया।"

एक अन्य यूजर ने लिखा, "निर्देशक तेजस और उनकी टीम द्वारा किया गया बेहतरीन काम, ग्राउंड ज़ीरो मुझे बेहद पसंद आया। इमरान हाशमी कश्मीर भारत है और यह फिल्म हम सभी को हमारी खूबसूरत भूमि की याद दिलाती है... बेहतरीन काम। जय हिंद।"

(काजल सोम)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story