Disha Patani Orange Saree: 'धक-धक' गर्ल की याद दिला गईं एक्ट्रेस दिशा पटानी, नारंगी साड़ी में ढाया कहर

Disha Patani
X
एक्ट्रेस दिशा पटानी 'धक-धक' गर्ल लुक
Disha Patani Orange Saree: अक्सर आपने देखा होगा कि, एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) जिस भी लुक में नजर आती हैं, फैंस को अपना दिवाना बना ही लेती हैं। इस बार तो 'धक-धक' गर्ल वाला लुक अपना लिया।

Disha Patani Orange Saree: अक्सर आपने देखा होगा कि, एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) जिस भी लुक में नजर आती हैं, फैंस को अपना दिवाना बना ही लेती हैं। इस बार उन्हें स्टार स्टडेड इवेंट में देखा गया, इस इवेंट के लिए उन्होंने नारंगी रंग (Orange Saree) की साड़ी पहनी हुई थी। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस लुक में ऐसा क्या खास था? तो आइए, जानते हैं इस लुक की पूरी डिटेल के बारे में...

बता दें, इस खास मौके पर दिशा पटानी ने ऑरेंज साड़ी को चुना, दिलचस्प बात यह रही कि, उनका यह साड़ी लुक धक-धक गर्ल यानी एक्ट्रेस माधूरी दिक्षित की याद दिला रहा था। लेकिन दिशा ने इस पुराने और क्लासिक लुक को मॉडर्न अंदाज में पहना हुआ था। जिसे देख फैंस के होश उड़ते हुए नजर आने लगे थे। आप भी उनके इस पूरे लुक को देखकर खुशी से जूम उठेंगे।

दिशा की साड़ी का बॉर्डर काफी खूबसूरत था

एक्ट्रेस दिशा की ऑरेंज साड़ी की खूबसूरती उसके बॉर्डर पर की गई गोल्डन डिजाइन था। कमर के आसपास साड़ी के प्लीट्स को बेहद साफ-सुथरे ढंग से सेट किया गया था, जिससे उनका हॉट लुक भी बखूबी नजर आए। खास बात यह रही कि, उन्होंने साड़ी के पल्लू को पारंपरिक तरीके से न पहनते हुए उसे एक मॉडर्न ट्विस्ट बना दिया था। पल्लू को उन्होंने अपने दाहिने कंधे पर स्टाइलिश तरीके से डाल रखा था। जिससे उनकी टोंड कमर खूबसूरत से दिखाई दे।

इसे भी पढ़े: Disha Patani Tube Top: एक्ट्रेस दिशा पटानी का कूल और कंफर्ट लुक, नीले ट्यूब टॉप और डेनिम जींस में लगाया ग्लैमर का तड़का

दिशा ने फुल-स्लीव्स वाला ब्लाउज पहना था

दिशा (Disha Patani) का ब्लाउज भी उनके लुक को बोल्ड बनाने में पीछे नहीं रहा। उन्होंने फुल-स्लीव्स (Full Sleeves Blouse) वाला ब्लाउज पहना था, जिसमें स्वीटहार्ट नेकलाइन दी गई थी। ब्लाउज पर की गई बारीक और सुंदर एंब्रॉयडरी उनके पूरे लुक को सुंदर बना रही थी और ग्लैमर का तड़का भी लगा रही थी।

दिशा का मेकअप कैसा था

अब बात करें मेकअप की तो दिशा ने अपने लुक में परफेक्ट बनाने के लिए गालों पर हल्का ब्लश और हाईलाइटर का लगाया था। जिससे उनके चीक्स शाइनी और फ्रेश दिख रहे थे। आंखों पर उन्होंने काजल और आईलाइनर के साथ गहरा आईशैडो लगाया थाष जिससे उनकी आंखों को बोल्ड लुक मिल रहा था। इसके अलावा लंबी पलकों ने उनकी आंखों को और भी आकर्षक बना दिया था। होंठों पर उन्होंने ग्लॉसी ब्राउन लिपस्टिक लगाई, जो पूरे मेकअप को खूबसूरत बना रही थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story