Diana Penty Black Saree Look : डायना पेंटी ने ब्लैक साड़ी में बिखेरा जलवा, गोल्डन एक्सेसरीज के साथ दिखीं बेहद खूबसूरत

Actress Diana Penty
X
एक्ट्रेस डायना पेंटी
Diana Penty Black Saree Look : एक्ट्रेस डायना पेंटी ने आगामी फिल्म आजाद के ट्रेलर लॉन्च के दौरान ब्लैक साड़ी में फोटोशूट कराया, जिसमें वे काफी खूबसूरत नजर आईं।

Diana Penty Black Saree Look : एक्ट्रेस डायना पेंटी ने आगामी फिल्म आजाद के ट्रेलर लॉन्च के दौरान ब्लैक साड़ी में एक शानदार फोटोशूट कराया, जिसमें उनका अंदाज हर किसी को आकर्षित कर रहा है। ब्लैक साड़ी में गोल्डन एक्सेसरीज के साथ डायना का यह लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

बता दें, डायना पेंटी ने इस खास मौके पर एक क्लासिक ब्लैक साड़ी पहनी, जो उनके एलीगेंट और ग्रेसफुल स्टाइल को बखूबी उभारती है। यह साड़ी फाइन फैब्रिक और मीनिमल डिटेलिंग के साथ बेहद क्लासी लग रही थी। साड़ी का डिजाइन पारंपरिक और मॉडर्न फैशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन था।

इसे भी पढ़े : Kangana Ranaut Baby Blue Look : फैंस को 'इमरजेंसी' का इंतजार, एक्ट्रेस कंगना रनौत की बेबी ब्लू ड्रेस बनी चर्चा का विषय

गोल्डन एक्सेसरीज ने बढ़ाई खूबसूरती

डायना ने अपने ब्लैक साड़ी लुक को गोल्डन एक्सेसरीज के साथ स्टाइल किया, जिसने उनके पूरे लुक को परफेक्ट टच दिया। उन्होंने गोल्डन ब्रेसलेट और रिंग पहनी थीं, जो साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनका यह एक्सेसरीज चुनाव उनके लुक को रॉयल बना रहा था और एक फेस्टिव टच भी दे रहा था। वहीं उनका मिनिमल मेकअप न्यूड शेड्स और विंग्ड आईलाइनर काफी सुंदर लग रहे थे। बालों को उन्होंने खुला रखा, जो उनके चेहरे को फ्रेम कर रहा था और उनके पूरे लुक में चार चांद लगा रहा था।

सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार

डायना पेंटी के इस लुक की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आईं, फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की। उनके प्रशंसकों ने खूबसूरती की सराहना की, उनके स्टाइल सेंस को भी खूब पसंद किया। डायना पेंटी का यह लुक उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है, जो किसी खास मौके पर साड़ी पहनना चाहती हैं, लेकिन मॉडर्न टच भी बनाए रखना चाहती हैं। ब्लैक साड़ी और गोल्डन एक्सेसरीज का यह कॉम्बिनेशन न केवल स्टाइलिश है, बल्कि क्लासिक और एलीगेंट भी है।

डायना पेंटी ने अपने फैशन और अभिनय के जरिए एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह न केवल एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक स्टाइल आइकन भी हैं। उनकी फिल्म आजाद को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है और उनके इस शानदार लुक ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story