Baby John Teaser: 'बेबी जॉन' में पुलिस ऑफिसर तो कभी खूंखार रोल में दिखे वरुण धवन, धांसू टीजर जारी, जानें रिलीज डेट

Baby John Teaser Out, varun dhawan in never seen Violent action mode, know release date
X
Baby John Teaser
Baby John Teaser Out: वरुण धवन की अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फिल्म 'बेबी जॉन' का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म भरपूर मास एंटरटेनिंग दिख रही है जिमें वरुण दो दमदार भूमिकाओं में हैं। फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होगी।

Baby John Teaser Out: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इस साल दो बड़े प्रोजेक्ट के साथ स्क्रीन पर धाक जमाने के लिए तैयार हैं। हाल ही में उनकी अमेजन प्राइम वेब सीरीज 'सिटाडल: हनी बनी' का ट्रेलर सामने आया था जो काफी एक्शन से भरपूर था। वहीं अब उनकी अगली फिल्म 'बेबी जॉन' भी सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। वहीं लंबे इंतजार के बाद उनकी अपकमिंग फिल्म 'बेबी जॉन' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है।

धमाकेदार है बेबी जॉन का टीजर
जबसे इस फिल्म से वरुण का फर्स्ट लुक रिवील हुआ था तब से ही इसे लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है। वहीं सोमवार को मेकर्स ने 'बेबी जॉन' का पहला टीजर रिलीज कर दिया है जिसे देख लोग वरुण के एक्शन अवतार के कायल हो गए हैं। शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' बनाने वाले डायरेक्टर एटली कुमार के प्रोडक्शन में बनी 'बेबी जॉन' एक जबरदस्त मास फिल्म होगी।

टीजर की शुरुआत में गुंडों और लड़ाई की झलक से होती है। बैकग्राउंड में एक बच्ची की आवाज आती जो कहती है, 'चींटी अकेले हो तो उसे कुचलना आसान है, लेकिन अगर सारी चीटियां मिल जाए तो हाथी को भी हरा सकते हैं।' टीजर में वरुण धवन के दो लुक हैं। एक लुक उनका पुलिस की वर्दी में है तो वहीं दूसरा एक खूंखार रोल है। कहा जा सकता है कि फिल्म में वह डबल रोल में होंगे। इसके अलावा जैकी श्रॉफ विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

क्रिसमस पर होगी रिलीज
निर्देशक कलीस के डायरेक्शन में बनी बेबी जॉन फुल प्रूफ एक्शन से भरपूर फिल्म है। बैकग्राउंड में शानदार एंथम सॉन्ग है जिसमें वरुण धवन गुंडों से भिड़ते दिख रहे हैं। कुल मिलाकर ये एक मास एंटरटेनिंग फिल्म होगी। ये फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में आएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story