Hema Malini: हेमा मालिनी ने भाई-भाभी के साथ चेन्नई में मनाया भाई-दूज, सादगी भरे अंदाज में नजर आईं 'ड्रीम गर्ल'

Hema Malini celebrated Bhai Dooj with brother and sister-in-law in Chennai
X
हेमा मालिनी भाई दूज का त्योहार मनाने के लिए चेन्नई गई थीं।
Hema Malini: मशहूर अभिनेत्री व बीजेपी सांसद हेमा मालिनी भाई दूज का त्योहार मनाने के लिए हाल ही में चेन्नई गई थीं। उन्होंने अपने भाई-भाभी के साथ सेलिब्रेट की फोटोज शेयर की हैं।

Hema Malini Bhai Dooj Celebration: बॉलीवुड सेलेब्स ने हाल ही में बड़े ही धूम-धाम से दिवाली का त्योहार मनाया। वहीं 3 नवंबर को भाई दूज के मौके पर बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी भी अपने भाई-भाभी संग सादगी भरे अंदाज में त्योहार मनाती नजर आईं। एक्ट्रेस भाई-दूज के लिए चेन्नई पहुंची थीं जहां उन्होंने अपने भाई और भाभी से मुलाकात की और सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं।

हेमा मालिनी ने शेयर की तस्वीरें
हेमा मालिनी ने रविवार को भाई-दूज के मौके पर भाई कन्नन और भाभी प्रभा के साथ फोटोज़ शेयर कीं। एक्ट्रेस सफेद रंग के कुर्ता टॉप और पिंक पैंट में नजर आ रही हैं। उनका लुक बेहद सादगी भरा दिख रहा है। हाथ में पूजा की थाली लिए वह अपने भाई कन्नन और भाभी के साथ पोज़ दे रही हैं। वह इस त्योहार के लिए खास तौर पर चेन्नई गई थीं।

अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- "आज भाई दूज पर, मैं यहां चेन्नई में अपने सबसे प्यारे भाई कन्नन (मेरे लिए चीला) के साथ जो कई वर्षों से मेरे निरंतर साथी और मेरे सभी बैले प्रस्तुतियों (नृत्य) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं उनके साथ ये त्योहार मना रही हूं। मेरे प्यारे भाई और भाभी प्रभा के साथ ये खास त्योहार सेलिब्रेट किया।"

इस पोस्ट पर अभिनेत्री की बेटी व एक्ट्रेस ईशा देओल ने रेड हार्ट और इविल आई इमोजी के साथ रिएक्ट किया है। इसके अलावा इन्य फैंस ने भी ड्रीम गर्ल का अंदाज खूब सराहते हुए उनके लिए कमेंट्स किए हैं। बता दें, 70 के दशक से हिंदी सिनेमा में ड्रीम गर्ल बनकर छाने वालीं हेमा मालिनी का जन्म तमिलनाडु में हुआ था। उनके परिवार के कुछ सदस्य चेन्नई में रहते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story