Watch: गर्लफ्रेंड गौरी और जुनैद को लेकर Ex वाइफ के घर पहुंचे आमिर खान, लोग कर रहे ट्रोल

Aamir Khan visits ex wife Reena Dutta with girlfriend Gauri Spratt and son Junaid
X
गर्लफ्रेंड गौरी और बेटे जुनैद के साथ पूर्व पत्नी रीना दत्ता के घर पहुंचे आमिर खान
आमिर खान इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ इश्क फरमाते देखे जा रहे हैं। अक्सर दोनों को साथ स्पॉट किया गया है। अब हाल ही में आमिर गौरी को लेकर अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता के घर पहुचे हैं।

Aamir Khan: अभिनेता आमिर खान पहनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ रोमांस सार्वजनिक कर चुके हैं। गौरी के साथ वह अपने रिश्ते के बारे में काफी खुलकर बात करते हैं और अक्सर दोनों को साथ स्पॉट भी किया जाता है। अब हाल ही में इस न्यू कपल को एक बार फिर एकसाथ देखा गया। इस बार आमिर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी को लेकर उनकी पूर्व पत्नी रीना दत्ता के घर पहुंचे थे।

गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ दिखे आमिर खान
रविवार को मुंबई में आमिर को अपनी पूर्व पत्नी रीना दत्ता के घर पर गर्लफ्रेंड गौरी और उनके बड़े बेटे जुनैद खान के साथ जाते देखा गया। अभिनेता ने एक साधारण नीला-सफेद आउटफिट पहना था, जबकि गौरी ने पिंक कुर्ता सेट पहना था। क्लिप में आमिर और रीना के बेटे जुनैद भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को फिल्मीज्ञान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है।

ये भी पढ़ें- आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड से खुश है परिवार? एक्टर की बहन ने गौरी स्प्रैट को लेकर क्या कहा, जानें

फैंस हुए हैरान
इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस काफी हैरान हैं और आमिर व उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "वह हमेशा अपनी गर्लफ्रेंड और पत्नियों को साथ रखते हैं, औप बॉन्ड बनाना चाहते हैं, पता नहीं क्यों!"। जबकि दूसरे ने लिखा, "क्या परिवार है"। अन्य ने लिखा- ये रिश्ता क्या कहलाता है। वहीं अन्य यूजर्स आमिर पर तीखी टिप्पणियां कर रहे हैं।

undefined
comments

डेढ़ साल से गौरी संग रिश्ते में हैं आमिर

बताते चलें, अपने 60वें जन्मदिन पर आमिर ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलवाया था। दोनों की मुलाकात 25 साल पहले हुई थी और दोनों के बीच तब संपर्क टूट गया था। लेकिन कुछ साल पहले वे फिर से कॉन्टैक्ट में आ गए। आमिर ने बताया कि वे पिछले 18 महीनों से गौरी के साथ हैं। गौरी बेंगलुरु की रहवासी हैं और पहली शादी से उनका 6 साल का एक बेटा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story