Pahalgam: आतंकी हमले के बाद पहलगाम घूमने गए अतुल कुलकर्णी, बोले- 'ये हमारा कश्मीर है'

Atul Kulkarni visits Pahalgam after terrorist attack, urge people to plan vacation in Kashmir
X
आतंकी हमले के बाद पहलगाम घूमने गए अतुल कुलकर्णी, शेयर की तस्वीरें
Atul Kulkarni: पहलगाम आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर अतुल कुलकर्णी कश्मीर घूमने पहुंच गए हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि कश्मीर ‘बहुत सुरक्षित’ है और उन्हें ज़रूर वहां जाना चाहिए।

Atul Kulkarni Visits Pahalgam: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देश स्तब्ध है। इस हमले में आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की जान ले ली। तमाम हस्तियों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। इसी बीच 'रंग दे बसंती', दिल्ली 6 और 'चांदनी बार' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता अतुल कुलकर्णी कश्मीर पहुंच गए हैं। उन्होंने पहलगाम से अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही लोगों को एक खास संदेश भी दिया है।

बता दें, पहलगाम हमले के बाद से ही भारी मात्रा में कश्मीर घूमने जाने वाले लोगों ने अपनी टिकट्स कैंसिल कर दी हैं जिससे टूरिज्म और कश्मीर रहवासियों को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं लोगों में डक का माहौल है। ऐसे में अतुल कुलकर्णी ने फैंस से खास अपील की है कि वे कश्मीर घूमने जाए और किसी चीज से ना डरें। उन्होंने कहा कि 'कश्मीर हमारा है'। एक्टर ने अपनी तमाम तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें वह पहलगाम के खूबसूरत नजाते देखते नजर आ रहे हैं।

अतुल कुलकर्णी ने लोगों से खास अपील की कि वे अपनी छुट्टियां कैंसिल न करें और कश्मीर घूमने आएं। उन्होंने तस्वीरों के साथ आतंकवाद से न डरने का खास संदेश भी दिया। एक्टर ने कैप्शन में एक कविता लिखी- 'हिंदोस्तां की ये जागीर है, के डर से हिम्मत भारी है... हिंदोस्तां की ये जागीर है, के नफरत प्यार से हारी है। चलिए जी कश्मीर चलें, सिंधु, झेलम किनार चलें...मैं आया हूं , आप भी आएं।'

लोगों को दिया खास संदेश
एक मीडिया से बातचीत में अतुल ने कहा कि 22 अप्रैल को हुई घटना से वह दुखी हैं और उन्होंने सोचा कि वे इसमें क्या योगदान दे सकते हैं। एक्टर ने कहा "22 तारीख को जो हुआ वह बहुत दुखद घटना थी; ऐसा नहीं होना चाहिए था। जब मैंने इसके बारे में पढ़ा, तो मैंने सोचा कि हर बार जब ऐसा कुछ होता है, तो हम क्या करेंगे? हम सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, दोस्तों से बात करते हैं, कुछ लिखते हैं, लेकिन फिर मैंने सोचा, मैं वास्तव में क्या कर सकता हूं? मैंने पढ़ा कि यहां 90% बुकिंग रद्द हो गई थी, भले ही यह पीक सीज़न हो। हमें कश्मीरियत और कश्मीरी लोगों का समर्थन करने की ज़रूरत है।

ये भी पढ़ें- 'कश्मीर हमारा था, हमारा ही रहेगा': सुनील शेट्टी ने पहलगाम अटैक पर कही दो टूक; बोले 'अगली छुट्टी वहीं मनेगी'

सुनील शेट्टी ने की कश्मीर घूमने की अपील
इससे पहले अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी लोगों ले अपील की थी कि वे कश्मीर जरूर जाएं और आतंक से जरें नहीं। उन्होंने मैसेज दिया कि जितना लोग वहां घूमने जाएंगे उतना आतंक को जवाब मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपना अगला वेकेशन कश्मीर में ही मनाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story