Mouni Roy Casual Look: बारिश में भी स्टाइल से समझौता नहीं! देखिए मौनी का कैजुअल लुक

एक्ट्रेस मौनी रॉय का सिंपल लुक (Image: viral bhayani)
मानसून का मौसम जहां लोगों को सुहाना एहसास देता है, वही सेलेब्स भी इस मौसम में अपने लुक के जरिए स्टाइल स्टेटमेंट देने में पीछे नहीं रहते। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी हाल ही में कुछ ऐसा ही किया, जब वह बारिश के बीच नजर आईं अपने कूल और कैजुअल लुक में, जहां आमतौर पर बारिश में लोग फैशन से समझौता कर लेते हैं, वहीं मौनी ने दिखा दिया कि, कैसे सिंपल आउटफिट में भी आप स्मार्ट और ट्रेंडी लग सकते हैं।
इस मौके पर मौनी रॉय ने सफेद रंग की ओवरसाइज टी-शर्ट पहन रखी थी, जो न केवल कंफर्टेबल लग रही थी, बल्कि उनके मॉडर्न और रिलैक्स्ड फैशन सेंस को भी दर्शा रही थी। इस ओवरसाइज टी-शर्ट के साथ उन्होंने ब्लैक कैजुअल पैंट पहना हुआ था। जिससे उनका पूरा लुक खूबसूरत लग रहा था।
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना उनका लुक
बारिश की वजह से मौनी रॉय छाते के नीचे खड़ी दिखीं, लेकिन उनके स्टाइल में जरा भी कमी नहीं आई। बालों को उन्होंने पूरी तरह से पीछे बांध रखा था, जो न केवल मौसम के लिहाज से एक सही स्टाइल था, बल्कि उनके चेहरे को भी खूबसूरती से हाइलाइट कर रहा था। चेहरे पर कम मेकअप और हल्की मुस्कान के साथ मौनी का यह लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
आप भी ट्राई कर सकती हैं मौनी का ये लुक
मौनी रॉय के इस लुक से यह साफ हो जाता है कि, फैशन सिर्फ भारी-भरकम कपड़ों या एक्सेसरीज से नहीं बनता, बल्कि सिंपल और बेसिक आउटफिट्स को भी अगर सही तरह से कैरी किया जाए तो आप किसी भी मौके पर स्टाइलिश नजर आ सकते हैं। मौनी का यह मानसून लुक खासकर उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो चाहते हैं कि, वे बारिश के दिनों में भी फैशनेबल और कम्फर्टेबल बने रहें।
उनका यह लुक आज के यूथ और कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए भी एक ट्रेंडी उदाहरण बन सकता है। यदि आप भी मानसून में सिंपल और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो मौनी रॉय जैसा व्हाइट ओवरसाइज टी-शर्ट और ब्लैक पैंट वाला कॉम्बिनेशन जरूर आजमाएं।
एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने मानसून लुक से एक बार फिर बता दिया कि. स्टाइल और कंफर्ट अगर साथ हो तो कोई भी मौसम फैशन को रोक नहीं सकता। उनका यह सिंपल लुक फैशन प्रेमियों के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन बन सकता है।
