Mardaani 3 की रिलीज डेट बदली: मेकर्स ने रानी मुखर्जी के दमदार पोस्टर के साथ बताई नई तारीख

मर्दानी 3 से रानी मुखर्जी का पहला पोस्टर जारी, सामने आई नई रिलीज डेट
X

'मर्दानी 3' से रानी मुखर्जी का पहला पोस्टर रिलीज

रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म ‘मर्दानी 3’ की रिलीज डेट बदल दी गई है। यशराज फिल्म्स ने फिल्म से रानी मुखर्जी का पोस्टर जारी कर नई रिलीज डेट का ऐलान किया है।

Mardaani 3: यशराज फिल्म्स की फ्रेंचाइज़ी ‘मर्दानी’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार है। दमदार महिला पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में रानी मुखर्जी की वापसी को लेकर फैंस पहले से ही एक्साइटेड हैं। अब इसी बीच मेकर्स ने ‘मर्दानी 3’ की रिलीज़ डेट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

दरअसल मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट बदल दी है। पहले ये फिल्म 27 फरवरी 2026 को रिलीज़ होन वाली थी, लेकिन अब यशराज फिल्म्स ने इसे पहले रिलीज़ करने का फैसला लिया है। मेकर्स के मुताबिक, ‘मर्दानी 3’ अब 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

YRF ने शेयर किया पहला पोस्टर

नई रिलीज़ डेट के साथ मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी किया है। पोस्टर में रानी मुखर्जी गंभीर और सख्त अंदाज़ में नजर आ रही हैं, उनके पीछे कई लापता लड़कियां दिखाई दे रही हैं, जो फिल्म की कहानी की गंभीरता को दर्शाता है।

पोस्टर शेयर करते हुए यशराज फिल्म्स ने लिखा, “वह तब तक नहीं रुकेगी, जब तक सभी को बचा न ले। निडर पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में रानी मुखर्जी की वापसी। रेस्क्यू मिशन 30 जनवरी से सिनेमाघरों में शुरू होगा।”

डार्क और इंटेंस होगी ‘मर्दानी 3’

रानी मुखर्जी पहले ही संकेत दे चुकी हैं कि इस बार की फिल्म पहले से कहीं ज्यादा डार्क, खतरनाक और क्रूर होने वाली है। बताया जा रहा है कि ‘मर्दानी 3’ में शिवानी शिवाजी रॉय अच्छाई और बुराई के बीच एक बेहद हिंसक और समय के खिलाफ दौड़ती जंग लड़ती नजर आएंगी। कहानी देशभर में लापता हो रही कई लड़कियों की तलाश और उनसे जुड़े खौफनाक सच को सामने लाएगी।

फिल्म का निर्देशन अभिराज मिनावाला कर रहे हैं, जबकि इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। ‘मर्दानी’ की पहली फिल्म ने देश में मानव तस्करी जैसे गंभीर मुद्दे को उजागर किया था, वहीं ‘मर्दानी 2’ में एक साइको किलर की डरावनी सोच को दिखाया गया था। अब ‘मर्दानी 3’ एक और सामाजिक सच्चाई को सामने लाने के लिए तैयार है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story