Bigg Boss 19: मालती चाहर ने तान्या के ड्रामे का किया पर्दाफाश, दिया पूल में धक्का; बोलीं– ‘रो जितना रोना है!’

मालती चाहर ने तान्या के ड्रामे का किया पर्दाफाश, दिया पूल में धक्का; बोलीं– ‘रो जितना रोना है!’
X

'बिग बॉस 19' में मालती चाहर और तान्या मित्तल के बीच पूल टास्क के दौरान बढ़ा विवाद, फूट-फूट कर रोई तान्या।

Bigg Boss 19 में मालती चाहर ने नॉमिनेशन टास्क के दौरान तान्या मित्तल को पूल में धकेल दिया। दोनों के बीच हुई तीखी नोकझोंक से घर का माहौल गरमाया।

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में हर दिन नया ड्रामा और नई तकरार देखने को मिल रही है। इस बार शो में हंगामा तब मच गया जब क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन और वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर ने तान्या मित्तल के ड्रामे का पर्दाफाश कर दिया। नॉमिनेशन टास्क के दौरान मालती ने तान्या को पूल में धक्का दिया और तान्या का असली चेहरा सबके सामने लेके आई। आइए जानते हैं नॉमिनेशन टास्क के दौरान क्या कुछ हुआ।

नए एपिसोड में बिग बॉस ने एक भूतिया थीम वाले नॉमिनेशन टास्क की घोषणा की। घरवालों को दो ग्रुप में बांटा गया था जिसमें मालती चाहर को किसी एक सदस्य को पूल में धकेलकर नॉमिनेट करने का मौका मिला। पहले उन्होंने अभिषेक को नॉमिनेट किया और फिर दूसरे राउंड में उन्होंने तान्या को पूल में धक्का दे दिया।

तान्या इस बात से चौंक उठी और शाहबाज के गले लग कर फूट-फूट कर रोने लगी। लेकिन मालती यहीं नहीं रुकीं; उन्होंने तान्या से पूछा, “रो क्यों रही है?” जिस पर तान्या ने कहा, “रो जितना रोना है, अगर फिर मौका मिला तो फिर से धकेल दूंगी।”

मालती ने तान्या के ड्रामे की खोली पोल

टास्क खत्म होने के बाद मालती चाहर, गौरव खन्ना, और मृदुल तिवारी से बात करते हुए बोलीं कि तान्या सिर्फ़ ध्यान खींचने के लिए साड़ी पहनती हैं और ओवरएक्टिंग करती हैं। मालती ने कहा, “जब मुझे पता चला कि टास्क में पूल है और वो साड़ी पहनकर आई हैं, तो मैं समझ गई कि ये सब ड्रामा है।”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: किचन में अमाल मलिक की गंदी हरकत पर भड़के फैंस, बोले – 'बेहूदा इंसान!'

सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन

जैसे ही इस घटना का प्रोमो सोशल मीडिया पर आया, फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स ने मालती का सपोर्ट किया, “सही किया मालती ने! तान्या का ड्रामा अब ज़्यादा हो गया था।”

वहीं कुछ लोगों ने तान्या का पक्ष लिया, “तान्या ही रियल प्लेयर हैं, सब उसी को निशाना बना रहे हैं।”

शो के बारे में

'बिग बॉस 19' इस समय अपने टर्निंग पॉइंट पर है। अब तक शो से आवेज़ दरबार, नगमा मिराजकर और नतालिया बाहर हो चुके हैं, जबकि मालती चाहर और शहबाज़ बदेशा की वाइल्डकार्ड एंट्री ने घर में नई हलचल मचा दी है।

– काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story