Viral Video: हार्दिक पंड्या ने अपनी गर्लफ्रेंड को अमिताभ बच्चन से मिलवाया, फैंस को पसंद आया अंदाज

हार्दिक पंड्या ने अपनी गर्लफ्रेंड को अमिताभ बच्चन से मिलवाया
X

हार्दिक पंड्या ने अपनी गर्लफ्रेंड को अमिताभ बच्चन से मिलवाया

हार्दिक पंड्या ने एक इवेंट में अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को अमिताभ बच्चन मिलवाया। इस प्यार भरे इंट्रोडक्शन के दौरान सुपरस्टार ने माहिका को गले भी लगाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Video: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या सोमवार शाम मुंबई में आयोजित यूनाइटेड इन ट्रियंफ इवेंट में अपने गर्लफ्रेंड महिका शर्मा के साथ नजर आए। इस खास मौके पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे। सोशल मीडिया पर एक प्यारा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हार्दिक महिका का अमिताभ से इंट्रोडक्शन कराते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस इवेंट में तीनों वर्ल्ड कप विजेता टीमों- पुरुष टीम, महिला टीम और महिला ब्लाइंड टीम – को सम्मानित किया गया। इस इवेंट में हार्दिक और महिका ने रेड कार्पेट पर हाथ में हाथ डाले पोज़ दिए और दोनों की मैचिंग ब्लैक आउटफिट ने सभी का ध्यान खींचा।

बिग बी से मिलीं हार्दिक की गर्लफ्रेंड

फैंस के लिए सबसे खास पल तब आया जब हार्दिक ने महिका का अमिताभ बच्चन से इंट्रोडक्शन कराया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक महिका को सुपरस्टार से मिलवाते हैं, दोनों हाथ मिलाते हैं और फिर अमिताभ बच्चन और हार्दिक एक-दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाते हैं।

हार्दिक पंड्या और महिका शर्मा की रिलेशनशिप

हार्दिक ने जनवरी 2020 में डांसर-अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक को प्रपोज़ किया था। उसी वर्ष जुलाई में उनके बेटे अग्रस्थ्य पंड्या का जन्म हुआ। फरवरी 2023 में दोनों ने उदयपुर, राजस्थान में अपनी शादी की शपथ दोबारा ली थी। लेकिन जुलाई 2024 में दोनों ने अलग होने की घोषणा की।

मिड-2025 से हार्दिक और मॉडल महिका शर्मा के रिलेशन की अटकलें चलने लगीं। साल के अंत में दोनों को एयरपोर्ट पर भी एक साथ देखा गया। अक्टूबर 2025 में हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर महिका की तस्वीरें साझा करना शुरू किया, जिससे उनके रिश्ते की पुष्टि हुई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story