WACTH: फैन की मां को लिए दीपिका पादुकोण का प्यारा अंदाज़, दिल जीत लेने वाला वीडियो हुआ वायरल

फैन-मीट के दौरान दीपिका ने अपने प्रशंसको के साथ मुलाकात की।
X

फैन-मीट के दौरान दीपिका ने अपने प्रशंसको के साथ मुलाकात की।

दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपने 40वें बर्थडे पर फैंस के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एक फैन की मां के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। इस प्यारे अंदाज ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया।

Deepika Padukone Video: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण न सिर्फ अपनी अदाकारी बल्कि अपने कूल और शांत व्यव्हार के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में उनके एक फैन मीट का ऐसा ही एक भावुक पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का दिल छू लिया है। इस वीडियो में दीपिका एक फैन की मां से जिस प्यार और अपनेपन के साथ मिलती नजर आ रही हैं, उसने इंटरनेट पर तारीफों की बाढ़ ला दी है।

फैन ने शेयर किया भावुक पल

सोमवार को @zadmayur नाम के एक इंस्टाग्राम यूज़र ने दीपिका के साथ हुए एक खास मुलाकात के अनुभव को शेयर किया। उन्होंने बताया कि यह चौथी बार था जब उन्हें दीपिका से मिलने का मौका मिला, लेकिन इस बार यह मुलाकात बेहद खास थी क्योंकि वह अपनी मां को भी साथ लेकर गए थे।

फैन ने बताया कि उनकी मां पहले यकीन ही नहीं कर पा रही थीं कि वह सच में दीपिका पादुकोण से मिलने जा रही हैं। लेकिन जब उनकी मुलाकात हुई, तो दीपिका ने बेहद गर्मजोशी से उनका हाथ थामा, उन्हें अपने पास बैठने के लिए कहा और पूरे प्यार से बात की। यह पल इतना भावुक था कि फैन की मां की आंखों में आंसू आ गए।

फैन ने बताया कि उनकी मां, जो पहले सिर्फ उनके साथ रहते-रहते दीपिका की फैन बनी थीं, इस मुलाकात के बाद पूरी तरह से भावुक हो गईं। दीपिका की विनम्रता और अपनापन देखकर वह हैरान रह गईं। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट सामने आते ही यूज़र्स ने दीपिका की जमकर तारीफ की और कई लोगों ने इसे “दिल जीत लेने वाला पल” बताया।

40वें जन्मदिन से पहले खास फैन मीट

दीपिका पादुकोण ने 5 जनवरी को अपना 40वां जन्मदिन मनाया। इससे पहले दिसंबर में उन्होंने मुंबई में एक प्राइवेट फैन मीट आयोजित किया था, जिसमें देशभर से करीब 50 से ज्यादा फैंस को इन्वाइट किया गया। बताया जा रहा है कि दीपिका की टीम ने फैंस के यात्रा इंतज़ाम भी किए थे और सभी को खास गिफ्ट हैम्पर भी दिए गए थे।

वर्क फ्रंट अपडेट

काम की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही शाहरुख खान की फिल्म किंग में नजर आएंगी। इसके अलावा वह अल्लू अर्जुन के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट, जिसे फिलहाल AA22xA6 कहा जा रहा है, का भी हिस्सा होंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story