Bigg Boss 19: कौन है अमाल मलिक की 'सीक्रेट GF'? घर से बेघर होने के बाद मालती चाहर ने खोला राज

Malti Chahar Exposes Amaal Malliks  secret gf
X

Malti Chahar Exposes Amaal Mallik's secret gf

बिग बॉस 19 से एविक्ट होने के बाद मालती चाहर ने अमाल मलिक की ‘सीक्रेट गर्लफ्रेंड’ अफवाहों पर चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अमाल ने घर में उनकी दोस्ती को नकारा और कई बातें गलत तरीके से पेश कीं।

Bigg Boss 19: बिग बॉस में घर के अंदर बनते रिश्ते और बाहर फैलती अफवाहें हमेशा दर्शकों का ध्यान खींचती रही हैं। हाल ही शो से बेघर होने के बाद मालती चाहर ने को-कंटेस्टेंट अमाल मलिक के साथ अपने रिश्ते और उनकी कथित ‘सीक्रेट गर्लफ्रेंड’ वाली अफवाहों पर खुलकर बात की।

मालती ने बताया कि वे और अमाल एक-दूसरे को घर में आने से पहले से जानते थे और बाहर कई बार मिल चुके थे। लेकिन घर के अंदर अमाल ने बार-बार इन मुलाकातों से इनकार किया, जिससे मालती को आश्चर्य, अपमान और काफी परेशानी हुई।

एविक्शन के बाद क्या कुछ बोली मालती?

मालती ने The Free Press Journal से बात करते हुए बताया कि कैसे अमाल ने “उसकी आँखों में देखकर झूठ बोला,” उन्होंने इसे लेकर confrontation किया और खुद के खिलाफ फैल रही अफवाहों का सामना किया कि वह अमाल की “सीक्रेट गर्लफ्रेंड” हैं।

मालती ने कहा, “पहले तो मुझे बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि अमाल ऐसा कर रहा है, क्योंकि वह मेरे सामने हमेशा अच्छा रहता था। मुझे कैसे पता चलता कि वह पीछे से ऐसा कर रहा है। जब शहबाज बदेशा ने मुझे बताया कि अमाल ने कहा कि हम सिर्फ कुछ मिनटों के लिए मिले थे, तो मुझे बहुत गुस्सा आया। मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि अमाल ऐसा कह रहा है।

जब मैंने अमाल से confrontation किया, उसने कहा कि हम किसी पार्टी में सिर्फ दो मिनट मिले थे। यह सच नहीं है। हम पहले ही तय कर चुके थे कि घर में लोग हमें लिंक न करें, इसलिए हम यह बात छिपाएंगे कि हम कितनी बार मिले। हम दोस्ताना थे, लेकिन मैंने कभी नहीं कहा कि हम सिर्फ 5 मिनट मिले थे।

शहबाज ने बात को ऐसे घुमा दिया कि लगा जैसे मैं अमाल की फैन हूं और यही बात मुझे सबसे ज़्यादा खली। इसके बाद मैंने अमाल से साफ कहा कि अगर मैं चाहों तो दो मिनट में सच साबित कर सकती हूं, इसलिए झूठ मत फैलाओ। लेकिन फिर भी उसने मेरी आंखों में देखकर झूठ बोला, जो मुझे बहुत बुरा लगा।

आज तक मुझे समझ नहीं आया कि उसने ऐसा क्यों किया। हम दोनों को इस मामले पर बात करने के लिए कंफेशन रूम में भी बुलाया गया था। वहां मैंने अमाल को कहा कि यह सब मुझे गलत और छोटा दिखा रहा है, और मेरे लिए यह अपमानजनक है। इसलिए वह ऐसी बातें करना बंद करे।

जब मालती से पूछा गया कि अमाल को इतना गुस्सा क्यों आया जब उन्होंने बताया कि उसने उन्हें ‘गॉर्जियस’ कहा था, तो मालती बोलीं- “मुझे समझ नहीं आया कि वह इतना डर या परेशानी क्यों दिखा रहा था। किसी को गॉर्जियस कहना गलत कैसे हो सकता है?

घर के अंदर भी उसने मुझे ‘ब्यूटीफुल’ कहा था, इसलिए मेरे लिए यह एक आम बात थी। यह तो बस एक तारीफ है। मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि अगर मैं यह शो में बता दूंगी तो उसे बुरा लगेगा। घर से निकलने से पहले मैंने उसे इस बात पर जवाब भी दिया, लेकिन वह हिस्सा टीवी पर नहीं दिखाया गया। उस समय मैंने उस पर गुस्सा भी किया।”

अमाल की सीक्रेट गर्लफ्रेंड की खोली पोल

मालती ने अमाल की “सीक्रेट गर्लफ्रेंड” होने की अफवाहों पर भी बात की। उन्होंने कहा, “सबसे पहले, कृपया अमाल से पूछो कि उसकी कोई गर्लफ्रेंड है भी या नहीं। मुझे पहले लगता था कि वह झूठ बोल रहा है, लेकिन मैं उसके narrative पर सवाल क्यों उठाऊं? मैं उससे तीन महीने पहले मिली थी, लेकिन मुझे नहीं लगा कि उसकी कोई गर्लफ्रेंड है। उसने मुझे कभी नहीं बताया।

मुझे नहीं लगता कि उसने कहा कि उसकी कोई गर्लफ्रेंड है, बस कहता है कि वह किसी लड़की को पसंद करता है और यह एकतरफा है। जब मैं बिग बॉस में गई, तो मैंने इस बारे में सवाल नहीं किया क्योंकि वह मुझसे कुछ भी पूछे जाने पर डरता था। वह जो चाहे घर के अंदर करे।”

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story