Bigg Boss 19: किचन में अमाल मलिक की गंदी हरकत पर भड़के फैंस, बोले – ‘बेहूदा इंसान!’

किचन में अमाल मलिक की गंदी हरकत पर भड़के फैंस, बोले – ‘बेहूदा इंसान!’
X

'बिग बॉस 19' में अमाल मलिक की गंदी हरकत से सोशल मीडिया पर मचा बवाल।

बिग बॉस 19 में अमाल मलिक का किचन वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे किचन के सिंक में थूकते दिखाई दे रहे हैं। अब उनकी इस हरकत ने सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़का दिया है।

Bigg Boss 19: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते संगीतकार और गायक अमाल मलिक चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह बेहद शर्मनाक है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अमाल मलिक किचन के सिंक में थूकते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो देखने के बाद नेटिज़न्स भड़क उठे और एक्टर को ‘गंदा’ और ‘अनहाइजीनिक’ कहकर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि अमाल मलिक घर के किचन में खड़े होकर बिना साफ़ किए सीधे नल से पानी पीते हैं और फिर उसी सिंक में थूक देते हैं, जिसमें नीचे बर्तन रखे हुए हैं। इस हरकत को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।

एक यूज़र ने लिखा, “अमाल की तरह पानी पियो… सीधा नल से, और सफाई का नाम मत लो। गंदगी फैलाना नया ट्रेंड है क्या?”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये कितना बेहूदा है! हर जगह थूकना शिष्टाचार नहीं, गंदगी है।”

वहीं, कई यूजर्स ने अमाल को “बिग बॉस 19 का सबसे गंदा कंटेस्टेंट” बताया और सलमान खान पर भी निशाना साधा कि वे हमेशा अमाल का पक्ष लेते हैं।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर वायरल हुआ, लोगों ने अमाल को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

कई लोगों ने लिखा कि शो में साफ-सफाई की कमी अब हद से ज़्यादा हो गई है और घर के कई सदस्य अनहाइजीनिक।व्यवहार करते हैं।

एक यूज़र ने लिखा, “शोहरत इंसान को क्लास नहीं सिखाती। सिंक में थूकना बेहद गंदा है। अमाल मलिक थोड़ा मैनर्स सीखो।”

एक अन्य ने कहा, “ये वही इंसान है जिसने कुछ हफ्ते पहले इस्तेमाल किया हुआ चम्मच सीधा चावल के बर्तन में डाल दिया था। अब ये हद पार कर गया है।”

सलमान खान पर भी उठे सवाल

वीडियो वायरल होने के बाद कई दर्शकों ने होस्ट सलमान खान पर भी सवाल उठाए। लोगों का कहना है कि सलमान, अमाल के विवादों पर अक्सर चुप्पी साध लेते हैं और दूसरे कंटेस्टेंट्स पर सख्त रवैया अपनाते हैं।

एक यूज़र ने लिखा, "अगले वीकेंड के वार में सलमान इसे फिर से हीरो बना देंगे और इसकी हरकत को इग्नोर करेंगे।”

अमाल और अभिषेक के विवाद के बाद नई मुश्किल

कुछ दिन पहले ही अमाल का अभिषेक बजाज और अशनूर कौर से झगड़ा सुर्खियों में था। शो में अमाल ने अशनूर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे झगड़ा बढ़ गया था। अब किचन का यह वीडियो सामने आने के बाद उनका नाम फिर से विवादों में है।

अमाल के भाई अरमान मलिक ने भी शो की टीम पर आरोप लगाया था कि वे एडिटिंग के ज़रिए अमाल को जानबूझकर गलत दिखा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने बाद में वह ट्वीट डिलीट कर दिया।

'बिग बॉस 19' की स्थिति

‘बिग बॉस 19’ इस समय अपने सातवें हफ्ते में है और हर एपिसोड में नए विवाद देखने को मिल रहे हैं। अमाल मलिक, शहबाज, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर के बीच लगातार टकराव चल रहा है।

बता दे कि शो जियो सिनेमा पर हर रोज रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर 10:30 बजे प्रसारित होता है।

– काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story