Bigg Boss 19: 'तू और तेरी मां दोनों...' अमाल मलिक के बिगड़े बोल, फरहाना के मुंह से छीना खाना; Video

बिग बॉस 19 में अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बीच तीखी बहस हुई।
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का घर एक बार फिर विवादों से गूंज उठा है। इस बार मामला जुड़ा है कैप्टेंसी टास्क से, जिसने घर को जंग का मैदान बना दिया। टास्क के दौरान फरहाना भट्ट और अमाल मलिक के बीच इतना तीखा झगड़ा हुआ कि बात पर्सनल कमेंट्स और अपशब्दों तक पहुंच गई। अमाल ने अपना आपा खो दिया और फरहाना और उनकी मां पर गलत कमेंट किए।
इमोशनल टास्क के दौरान हुई झड़प
टास्क के तहत कबूतर के जरिए घरवालों को उनके परिवार के खत दिए गए। हर राउंड में एक कंटेस्टेंट का लेटर बाकी खतों के बीच छुपा होता, और जिसने उसे खोजा, उसे यह फैसला लेना होता कि वो वह लेटर फाड़ दे और कप्तानी की दौड़ में बना रहे या फिर इंसानियत दिखाते हुए पत्र सौंप दे और कप्तानी की रेस से बाहर हो जाए।
बसीर अली, गौरव खन्ना, नेहल चुदासमा और अमाल मलिक ने भावनाओं को तरजीह दी और दूसरों के लेटर सौंप दिए। लेकिन जब बारी आई फरहाना भट्ट की, तो उन्होंने नीलम गिरी का पारिवारिक खत फाड़ दिया। इस फैसले ने घर में भावनात्मक तूफान ला दिया और कई कंटेस्टेंट्स की नाराजगी सामने आई।
अमाल का गुस्सा फूटा, प्लेट छीनकर कहे अपशब्द
फरहाना के इस कदम पर सबसे ज्यादा नाराज दिखे अमाल मलिक। गुस्से में उन्होंने फरहाना से उनकी खाना खा रही थाली छीन ली और उन पर व उनकी मां पर तीखी टिप्पणी कर दी। अमाल ने कहा "अगर मैं अपने आप में आ गया ना, तो तेरी मां को तुझे बचाने आना पड़ेगा।" जब फरहाना ने पलट कर कहा, "मेरी मम्मी तो तुम जैसे से बात भी न करें", तो अमाल ने जवाब दिया, "तू और तेरी मम्मी दोनों B-ग्रेड हैं।"
Wish I could include everything said to her in the guise of morality.
— 𝐂𝐡𝐞𝐫 🧸 (@unfilteredcher) October 16, 2025
WE STAND WITH FARRHANA#BiggBoss19 #FarrhanaBhattpic.twitter.com/dlrYBaljXE
इस विवाद के बाद फरहाना भट्ट ने अमाल को "B-ग्रेड इंसान" कहकर जवाब दिया और उन पर महिलाओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया।बसीर अली और अभिषेक ने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, लेकिन अमाल पीछे हटने को तैयार नहीं थे।
अमाल ने मांगी माफी
बाद में, अमाल मलिक को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने माफ़ी मांगी। उन्होंने फरहाना भट्ट से कहा, "मैंने तुम्हें जो कुछ भी कहा है, उसके लिए मुझे माफ़ करना, मेरा वो मतलब नहीं था। बाकी तेरे ऊपर है—मानना है तो कर, नहीं करना है तो मत कर। मुझे अपने इस बयान पर अफ़सोस है।"
