धुरंधर का गाना ‘शरारत’ बना चार्टबस्टर: यूट्यूब पर पार किए 100 मिलियन व्यूज, आयशा खान बोलीं- ‘यह सब भारी पड़ रहा’

Dhurandhar Shararat song
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ का डांस नंबर ‘शरारत’ दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुका है। यूट्यूब पर इस गाने ने 100 मिलियन (10 करोड़) व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसके साथ ही यह गाना ऑफिशियल तौर पर चार्टबस्टर बन गया है। गाने की इस बड़ी सफलता पर इसमें नजर आईं अभिनेत्री आयशा खान ने खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट शेयर किया है।
दर्शकों के प्यार से इमोशनल हुईं आयशा खान
100 मिलियन व्यूज पूरे होने के बाद आयशा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में वह थिएटर के अंदर बैठकर फिल्म ‘धुरंधर’ देखती नजर आ रही हैं। थिएटर दर्शकों से पूरी तरह भरा हुआ है और जैसे ही स्क्रीन पर ‘शरारत’ गाना आता है, आयशा मुस्कुराते हुए उसके साथ गुनगुनाती दिखाई देती हैं।
वीडियो के साथ आयशा ने एक लंबा कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने दर्शकों का आभार जताया। उन्होंने लिखा, “100 मिलियन व्यूज़!!! बड़ी स्क्रीन पर खुद को देखना, वो भी पूरी तरह भरे हुए थिएटर में यह अनुभव शब्दों से परे है। ‘शरारत’ को मिल रहा प्यार मेरे लिए बेहद अभिभूत कर देने वाला है।”
टीम को दिया खास धन्यवाद
आयशा खान ने अपने नोट में फिल्म की कास्ट और क्रू को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर और फिल्म की प्रोडक्शन टीम का आभार जताते हुए लिखा कि उनके भरोसे और सपोर्ट ने उन्हें यहां तक पहुंचाया। आयशा ने कहा कि ऐसे लोग कलाकारों की ज़िंदगी बदल देते हैं और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
‘मैं यहां राज करने आई हूं’ – आयशा खान
अपने भावुक नोट में आयशा ने आगे लिखा, “मैं अपने दर्शकों से वादा करती हूं कि मैं यहां राज करने आई हूं और मुझे कोई नहीं रोक सकता। यह घमंड नहीं है, बल्कि उस मेहनत और लगन का भरोसा है, जो मैं अपने काम में लगाती हूं। मुझे अपनी कला और भगवान पर पूरा विश्वास है कि एक दिन मुझे वह सब जरूर मिलेगा, जिसके लिए मैंने दुआ की है।”
उन्होंने अपने परिवार और करीबी लोगों को अपनी ताकत बताते हुए कहा कि उनका साथ ही उन्हें मुश्किल समय में आगे बढ़ने की हिम्मत देता है।
शादी के जश्न में फिल्माया गया है ‘शरारत’
‘शरारत’ गाना फिल्म में एक शादी के जश्न के दौरान फिल्माया गया है, जहां आयशा खान और क्रिस्टल डिसूज़ा एक पॉश कराची वेडिंग में डांसर की भूमिका में नजर आती हैं। गाने का म्यूज़िक साश्वत सचदेव ने दिया है, जबकि इसे मधुबंती बागची और जैस्मिन सैंडलस ने अपनी आवाज़ दी है। गाने की कोरियोग्राफी मशहूर कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने की है।
‘धुरंधर’ बनी 2025 की सबसे बड़ी हिट
फिल्म ‘धुरंधर’ एक स्पाई थ्रिलर है, जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आ रहे हैं। उनके साथ फिल्म में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और संजय दत्त जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देते हैं। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है और यह 2025 की भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
