RPSC सहायक प्रोफेसर परीक्षा के लिए मॉडल आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

JEE Main Session 2 Answer Key Out
X
JEE Main Session 2 Answer Key Out
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक प्रोफेसर (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए मॉडल आंसर की जारी कर दी है।

RPSC Assistant Professor Model Answer Key 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक प्रोफेसर (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए मॉडल आंसर की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर उत्तर कुंजी को देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

मॉडल आंसर की के साथ ही आयोग ने आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया की जानकारी भी साझा की है। उम्मीदवार 26 से 28 अक्टूबर 2024 तक आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। अगर आपको किसी प्रश्न पर आपत्ति है, तो आपको प्रति प्रश्न 100 रुपये का शुल्क देकर आपत्ति प्रस्तुत करनी होगी।

आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया
आपत्तियां दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को सिंगल साइन-ऑन (SSO) पोर्टल पर जाकर लॉग इन करना होगा। फिर भर्ती पोर्टल पर जाकर "question objection" शीर्षक वाले लिंक का चयन करना होगा। ध्यान रखें कि आपत्तियां केवल उन्हीं उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की जा सकती हैं, जिन्होंने परीक्षा में शामिल हुए है।

इन बातों पर ध्यान दें
आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्नपत्र के अनुसार ही प्रस्तुत की जानी चाहिए।
प्रमाणित पुस्तकें या मानक प्रमाण भी आपत्तियों के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।
यदि आपत्ति केवल एक व्यक्ति द्वारा उठाई जाती है, तो उस पर विचार नहीं किया जाएगा।

उत्तर कुंजी ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर विभिन्न विषयों के लिए उपलब्ध RPSC सहायक प्रोफेसर मॉडल उत्तर कुंजी 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नई पीडीएफ खुलेगी, जिसमें Answer Key की जानकारी होगी।
  • उत्तर कुंजी चेक कर उसे डाउनलोड कर लें।
  • अंत में इसकी एक कॉपी अपने पास रख लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story