परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण: MP में तीसरी-छटवीं और नौवीं के स्टूडेंट्स की प्रतिभा परखेगा NCERT, इस दिन होगा टेस्ट

Central Sector Student Enhancement Scheme
X
Central Sector Student Enhancement Scheme
प्रदेश में कक्षा 3, 6वीं और 9वीं में पढऩे वाले विद्यार्थियों की प्रतिभा को परखने के लिए एनसीईआरटी की ओर से सर्वेक्षण कराया जा रहा है। यह सर्वेक्षण आगामी 4 दिसंबर को होगा।

भोपाल। प्रदेश में कक्षा 3, 6वीं और 9वीं में पढऩे वाले विद्यार्थियों की प्रतिभा को परखने के लिए एनसीईआरटी की ओर से सर्वेक्षण कराया जा रहा है। यह सर्वेक्षण आगामी 4 दिसंबर को होगा। प्रदेश के 5785 स्कूलों के इन विद्यार्थियों के सर्वे के लिए जिला स्तर पर समन्वयक और मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति की गई है।

सर्वेक्षण के प्राप्त परिणाम का उपयोग राष्ट्रीय नीति को तैयार करने में सहायक होंगे। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों और प्राचार्यों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह राष्ट्रीय सर्वेक्षण हर तीन साल में आयोजित होता है। इस सर्वे के माध्यम से तीसरी व 6वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भाषा, गणित एवं हमारे आसपास की दुनिया की समझ कितनी है।

वहीं कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों का भाषा, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों की दक्षता का आकलन किया जाएगा। परख सर्वेक्षण गतिविधियों की निगरानी के लिए भोपाल स्थित राज्य शिक्षा केंद्र में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story