MPESB ADDET 2024: एमपी एडीडीईटी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक

TNPSC Group 4 Notification 2025
X
TNPSC Group 4 Notification 2025
MPESB ADDET 2024 Answer key Out: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने पशुपालन और डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा (ADDET) 2024 के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है।

MPESB ADDET 2024 Answer key Out: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने पशुपालन और डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा (ADDET) 2024 के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in. पर जाकर अनंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

दो पाली में हुई थी एग्जाम
पशुपालन और डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 27 जून को हुई थी। इस परीक्षा को दो पालियों में आयोजित किया गया था। पहली पाली सुबह 9.00 बजे से 11.00 बजे तक थी। दूसरी पाली दोपहर 3.00 बजे और शाम 5.00 बजे आयोजित की गई थी।

आंसर-की के खिलाफ आपत्तियां उठाने का मौका
बता दें, उम्मीदवारों को बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक का उपयोग करके जारी आंसर-की के खिलाफ आपत्तियां (यदि कोई हो) उठाने का अवसर दिया गया है। आपत्ति दर्ज कराने का शुल्क 50 रुपये प्रति प्रश्न रखा गया है।

ऐसे करें उत्तर कुंजी डाउनलोड

  • अभ्यर्थी को सबसे पहले esb.mp.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार को होमपेज पर ADDET आंसर-की पर क्लिक करना होगा।
  • अब उम्मीदवार अपना लॉगिन विवरण दर्ज कर सबमिट करें।
  • आंसर-की चेक कर डाउनलोड करें।
  • आखरी में एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story