IIT Dhanbad: आईआईटी आईएसएम एमबीए की सीटों में बढ़ोतरी, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट

TS Inter Results 2025
X
TS Inter Results 2025
IIT Dhanbad: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (भारतीय खान विद्यालय), धनबाद (IIT ISM) ने अपने एमबीए (MBA) सत्र 2025-26 के लिए सीटों की संख्या 120 कर दी गई है।

IIT Dhanbad: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (भारतीय खान विद्यालय), धनबाद (IIT ISM) ने अपने एमबीए (MBA) सत्र 2025-26 के लिए सीटों की संख्या 120 कर दी गई है, जो पहले सत्र 2024-25 में 92 थी। इस बदलाव से छात्रों को आईआईटी धनबाद में प्रवेश मिलेगा।

सीटों में हुई बढ़ोतरी
आईआईटी धनबाद ने एमबीए और बिजनेस एनालिटिक्स कार्यक्रम में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इस बार एमबीए की सीटों को 62 से बढ़ाकर 90 कर दिया गया है, जबकि बिजनेस एनालिटिक्स के लिए सीटों की संख्या 30 ही बनी रही है। इसके साथ ही, महिला उम्मीदवारों को विशेष रूप से 5% वेटेज दिया जाएगा।

प्रवेश प्रक्रिया शुरू
आईआईटी धनबाद में एमबीए में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार CAT 2024 के स्कोर के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 तक है। पर्सनल इंटरव्यू का आयोजन 20-23 फरवरी, 7-9 मार्च, 22-24 मार्च और 29-30 मार्च में होगा। लास्ट रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है।

अंतिम चयन की प्रक्रिया
इस बार एमबीए के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग CAT परसेंटाइल के आधार पर की जाएगी। अंतिम चयन चार प्रमुख पहलुओं पर आधारित होगा:

  1. पर्सनल इंटरव्यू (40%)
  2. CAT परसेंटाइल (35%)
  3. पास्ट एकेडमिक रिकॉर्ड (10%)
  4. इंडस्ट्रियल एक्सपिरिएंस (10%)

इसके अलावा, महिला उम्मीदवारों को 5% वेटेज मिलेगा, जिससे उन्हें अतिरिक्त लाभ मिलेगा।

इतना जमा करना होगा फीस
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों को फीस 3,67,936 रूपए जमा करने होंगे। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी छात्रों के लिए फीस 67,936 रूपए भुगतान करना होगा। इसके अलावा, प्रति सेमेस्टर छात्रों को 18,000 रूपए मेस शुल्क भी देना होगा। हालांकि, सेमेस्टर शुल्क में समय-समय पर संशोधन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा का विषयवार शेड्यूल जारी, जानें कब जारी होगी शहर सूचना पर्ची

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story