Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

NTA LHMC B.Sc Nursing Answer Key 2020: एलएचएमसी बीएससी नर्सिंग परीक्षा की आंसर की हुई जारी, यहां से करें डाउनलोड

NTA LHMC B.Sc Nursing Answer Key 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और एसोसिएटेड हॉस्पिटल्स, नई दिल्ली की प्रवेश परीक्षा के लिए आसर की जारी कर दी है।

SSB HC Answer Key 2021: एसएसबी हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर हुई जारी, ऐसे करें आपत्ति दर्ज
X

 एसएसबी एचसी आंसर की 2021

NTA LHMC B.Sc Nursing Answer Key 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और एसोसिएटेड हॉस्पिटल्स, नई दिल्ली की प्रवेश परीक्षा के लिए आसर की जारी कर दी है। इस बारे में एक सूचना एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई है। जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे उत्तर कुंजी ऑनलाइन con.lhmcee.nta.ac.in पर देख सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उक्त परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रश्न, आंसर की और प्रतिक्रियाएं अब https://con.lhmcee.nta.ac.in/KeyChallenge पर होस्ट की गई हैं। आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट पर 27 नवंबर, 2020 (शाम 5 बजे तक) उपलब्ध रहेगी।

बीएससी नर्सिंग कोर्सों के लिए एजेंसी ने प्रवेश परीक्षा आयोजित की (ऑनर्स) 20 नवंबर 2020 को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की थी। उम्मीदवार उचित प्रतिनिधित्व प्रदान करके, यदि कोई हो, आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं। उठाई गई प्रत्येक आपत्ति के लिए, उम्मीदवारों को 1000 रुपये का प्रसंस्करण शुल्क देना होगा, जो आपत्ति सही पाए जाने पर वापस कर दिया जाएगा।

एनटीए एलएचएमसी बीएससी नर्सिंग आंसर की 2020 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

एनटीए एलएचएमसी बीएससी नर्सिंग आंसर की 2020: ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट con.lhmcee.nta.ac.in पर जाएं।

चरण 2. मुखपृष्ठ पर, उस लिंक पर जाएं जो एलएचएमसी बीएससी नर्सिंग आंसर की 2020 के बारे में बताता है।

चरण 3. डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, उम्मीदवार मांगी हुई जानकारी डालकर लॉगिन करें।

चरण 4. एलएचएमसी बीएससी नर्सिंगग आंसर की 2020 स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी।

और पढ़ें
Next Story