Assam Board Result 2024: इस दिन जारी होगा असम बोर्ड की 12वीं क्लास का रिजल्ट, जानें ताजा अपडेट

Assam Board Result 2024: असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही असम बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Assam Board 7 मई को परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है। हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट- ahsec.assam.gov.in. पर RESULT देख सकेंगे।
30% अंक लाना जरूरी
बता दें, असम बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षा 12 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक आयोजित की थी। असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (एएचएसईसी) को 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करना होगा।
पिछले साल का आंकड़ा
साल 2023 में 06 जून को असम बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम जारी किया था। प्रदेश भर में परीक्षा के लिए 3.4 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। आर्ट्स स्ट्रीम में, उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले वर्ष के 83.48% था जो घटकर 70.12% हो गया। विज्ञान विषय में भी गिरावट देखी गई, जो 92.19% से गिरकर 84.96% हो गई थी।
इसी तरह, वाणिज्य में 87.27% से 79.57% छात्र पास हुए। यहां तक कि वोकेशनल स्ट्रीम में भी उत्तीर्ण प्रतिशत में गिरावट देखी गई, जो पिछले वर्ष के 89.30% से घटकर 85.61% हो गई। आर्ट्स स्ट्रीम में 2.61 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि साइंस स्ट्रीम में 46,384 उम्मीदवार थे, और कॉमर्स स्ट्रीम में 20,417 उम्मीदवार थे।
तीनों संकायों, विज्ञान, कला और वाणिज्य में, लड़कियों ने नियमित उम्मीदवारों के बीच लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। विज्ञान में महिला अभ्यर्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.49 प्रतिशत रहा, जबकि पुरुष अभ्यर्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.80 प्रतिशत रहा। आर्ट्स में पुरुष और महिला उम्मीदवारों का उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमशः 66.94 प्रतिशत और 72.92 प्रतिशत दर्ज किया गया था।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS