Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित, ऐसे करें मार्कशीट डाउनलोड

MP बोर्ड ने बाहरवीं कक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे घोषित कर दिया है। इस बार भी एग्जाम में लड़कियां ही बाजी मारती हुई दिखाई दी है। रिजल्ट देखने के लिए एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखें।

मां-बेटे ने एक साथ पास की दसवीं की परीक्षा, प्राप्त किए इतने अंक
X
रिजल्ट 2020 (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश बोर्ड ने बाहरवीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड ने यह परिणाम आज दोपहर यानि कि 27 जुलाई की दोपहर 3 बजे घोषित किया। इस बार भी हर बार की तरह ही लड़कियां बाज़ी मारती हुई दिखाई पड़ी है। इस बार भी लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से ज्यादा है।

इस बार एमपी बोर्ड में 68.81 प्रतिशत बच्चे पास हुए है। इनमें 73.40 प्रतिशत लड़कियां और 64.66 प्रतिशत लड़के पास हुए है। इस बार एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कुल साढ़े आठ से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। ओवरआल टॉपर की बात की जाए तो यहाँ भी लड़कियां ही अव्वल आयी है।

साइंस स्ट्रीम की रिंकू और प्रिया 495 अंकों के साथ ओवरआल टॉपर रही है। वहीं कॉमर्स सेक्शन की बात करें तो मुफद्दल अरवीवाला ने 487 अंकों के साथ कॉमर्स में टॉप किया और आर्ट सेक्शन में खुशी सिंह ने 486 अंक लाकर टॉप किया है।

विद्यार्थी अपना रिजल्ट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर देख सकते है। यह पहली बार है जब सभी बोर्ड एग्जाम के परीक्षा परिणाम इतना देरी से घोषित किये जा रहे है और यह सिर्फ कोरोना महामारी के कारण किया गया है। इससे पहले बोर्ड के रिजल्ट मई या जून में घोषित कर दिए जाते थे।

और पढ़ें
Next Story