Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

India Post GDS Recruitment 2020: इंडिया पोस्ट भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, जल्द करें अप्लाई

India Post GDS Recruitment 2020: इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) की भर्ती के लिए आज यानी 7 जुलाई 2020 अंतिम तिथि है।

India Post GDS Recruitment 2020: इंडिया पोस्ट भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, जल्द करें अप्लाई
X
इंडिया पोस्ट भर्ती 2020

India Post GDS Recruitment 2020: इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) की भर्ती के लिए आज यानी 7 जुलाई 2020 अंतिम तिथि है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द appost.in पर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।

अपने उत्तराखंड, हरियाणा और मध्य प्रदेश सर्कल के लिए जीडीएस 4166 खाली पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें से 2834 पद एमपी पोस्टल सर्कल के लिए है, 724 पद उत्तराखंड पोस्टल सर्कल के लिए और शेष 608 हरियाणा पोस्टल सर्कल के लिए हैं।

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 8 जून 2020 तक 18 साल से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में एससी / एसटी के लिए पांच वर्ष, ओबीसी के लिए तीन वर्ष और विकलांग उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष छूट मिलेगी।

इंडिया पोस्ट भर्ती 2020: शैक्षणिक योग्यता

• एक आवेदक को स्कूल शिक्षा के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए। जिन उम्मीदवारों ने पहले प्रयास में कक्षा 10 बोर्ड उत्तीर्ण किया है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

• उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

और पढ़ें
Next Story