HAL Recruitment 2020: पांच सितंबर तक आवेदन करें जमा, यहां दो हजार पदों पर भरी जा रही है रिक्तियां
HAL ने अपरेंटिस और विजिटिंग फैकल्टी मेंबर के लिए भर्ती निकाली है। यह भर्ती 05 सितंबर तक भरी जाएंगी। जो उम्मीदवार यहाँ आवेदन करने के इच्छुक है। वह आवेदन कर सकते है।

इस समय सरकारी नौकरियों की बंपर भर्तियां निकाली जा रही है। यह मौका उन लोगों के लिए बहुत ही सुनहरा है जो कि सरकारी नौकरियों की तैयारी में जुटे हुए है। ऐसे में ही हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) लेकर आए है कुछ पदों पर भर्तियां। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को एक फॉर्मेट के जरिए फॉर्म को भर कर ईमेल करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई कर सकते है।
1. अपरेंटिस और विजिटिंग फैकल्टी मेंबर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों की कुल संख्या 2000 है।
2. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क जमा नहीं करना पड़ेगा।
3. 05 सितंबर 2020 तक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भर कर जमा करवा दें। याद रखें कि आखिरी तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
4. शैक्षिक योग्यता की बात की जाए तो अपरेंटिस और विजिटिंग फैकल्टी मेंबर के पद के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री या डिप्लोमा और एक दो साल का अनुभव होना आवश्यक है।
5. आवेदन करने के लिए आवेदक अपना बायोडाटा डाउनलोड करके भर कर ईमेल कर दें। आवेदन करने से पहले अधिक जानकरी के लिए वेबसाइट hal-india.co.in पर जा कर अधिसूचना को अच्छे से पढ़े।