Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सेंट्रल रेलवे ने मांगे सीनियर रेजिडेंट के पद पर आवेदन, सीधे इंटरव्यू से होगा चयन

सेंट्रल रेलवे ने बिना किसी लिखित परीक्षा के सिर्फ साक्षात्कार के जरिए रेलवे में भर्तियां निकाली है। उम्मीदवार 13 अगस्त 2020 को अपने सभी दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू के बताए पते पर पहुंचे।

सेंट्रल रेलवे ने मांगे सीनियर रेजिडेंट के पद पर आवेदन, सीधे इंटरव्यू से होगा चयन
X

अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देखते है और उसकी तैयारी में लगे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। सेंट्रल रेलवे में भर्तियां निकाल रहा है। तो जो भी इच्छुक उम्मीदवार रेलवे में और सरकारी नौकरी की चाहत रखते है। वह तुरंत यहां हो रही भर्ती में आवेदन करें। आवेदक को रेलवे द्वारा दी गई अधिसूचना को ध्यान से पढ़ने के तत्पश्चात ही आवेदन करें। बताते है आपको भर्ती की प्रक्रिया के बारे में।

पद का नाम:

सीनियर रेजिडेंट

पदों की संख्या:

इन पोस्ट के लिए 08 भर्ती निकाली गई है।

उम्र:

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 40 साल से अधिक की नहीं होनी चाहिए।

आवेदन की तारीखें:

आवेदन की तारीख 03 अगस्त 2020 और साक्षात्कार की तरह 13 अगस्त 2020 रखी गई है।

शैक्षिक योग्यता:

इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी स्टेट या सेंट्रल गवर्नमेंट से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री या डिप्लोमा होना जरुरी है।

कैसे करें आवेदन:

जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करने का इच्छुक है। वह सेंट्रल रेलवे की वेबसाइट पर जा कर अपना आवेदन कर सकता है। आवेदन की पूरी प्रक्रिया को पढ़ने के लिए आवेदक को https://cr.indianrailways.gov.in/ पर जाना होगा। आवेदक को 13 अगस्त 2020 को अपने पूरे दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार की जगह पर सुबह 9:30 से 11:30 के बीच पहुंचना होगा। पहले उम्मीदवार के दस्तावेजों की जांच की जाएगी उसके बाद 12 बजे से साक्षात्कार शुरु किया जाएगा।

और पढ़ें
Next Story