सीबीएसई 10वीं क्लास एग्जाम के लिए कैसे बनाएं प्रिपरेशन स्ट्रेटजी, बता रहे हैं एक्सपर्ट्स


गजेंद्र कौशिक
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मंडोली रोड, दिल्ली
सोशल साइंस: स्टेप बाई स्टेप करें तैयारी
हाईस्कूल की सोशल साइंस को चार भागों में बांटा गया है-ज्योग्राफी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स। इनमें से ज्योग्राफी में तीन, हिस्ट्री में तीन, पॉलिटिकल साइंस में चार और इकोनॉमिक्स में तीन पाठ दिए गए हंै। अगर अभी से भी आप प्रतिदिन दो-ढाई घंटे सोशल साइंस को दें, तो इसमें बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
पेपर फॉर्मेट
इसके पेपर में चार तरीके के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें एमसीक्यू(मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन), शॉर्ट क्वेश्चन, लॉन्ग क्वेश्चन और मैप वर्क शामिल हैं। एमसीक्यू के 16 प्रश्न होंगे, जिनमें प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा। शॉर्ट क्वेश्चन के 15 प्रश्न आएंगे जिनमें प्रत्येक 3 नंबर का होगा। लॉन्ग प्रश्न 4 आएंगे, प्रत्येक 4 नंबर के होंगे। एक मैप पर आधारित प्रश्न भी आएगा जोकि 3 नंबर का होगा। कुल मिलाकर 36 प्रश्न आएंगे, जो 80 नंबरों के होंगे।
इंपॉर्टेंट टॉपिक्स
ज्योग्राफी में मिनरल और उसके टाइप, इंपॉर्टेंस, मिनरल का मोड ऑफ अकरएंस जरूर तैयार करें। इसके अलावा सभी महत्वपूर्ण मिनरलों की फॉरमेशन, उसके प्रकार को भी ध्यान से पढें। इसके अलावा इंडस्ट्रीज, इंपॉर्टेंस ऑफ इंडस्ट्रीज, उनकी लोकेशन, उनके उत्पाद, ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनिकेशन के इंपॉर्टेंस, रोडवेज, रेलवेज, पाइपलाइन, वाटरवेज, एयरवेज, इन सभी की समस्याएं अकसर परीक्षा में पूछी जाती हैं। टूरिज्म टॉपिक को भी विशेष रूप से तैयार कर लें। इस बार इससे संबंधित प्रश्न परीक्षा में पूछे जाने की संभावनाएं ज्यादा हैं।
-इकोनॉमिक्स में रोल ऑफ मनी इन इकोनॉमी, फार्मल और इनफॉर्मल सोर्स ऑफ क्रेडिट, बार्टर सिस्टम, सेल्फ हेल्प ग्रुप, एमएनसी, ग्लोबलाइजेशन, लिबरलाइजेशन ,डब्लयूटीओ, इनकी इंपॉर्टेंस और टाइप्स, टाइप्स ऑफ कंज्यूमर एक्सप्लॉयटेशन, कंज्यूमर मूवमेंट्स, कंज्यूमर कोट्र्स, अति महत्वपूर्ण हैं। इनकी विशेष रूप से तैयारी कर लें। इसके अलावा कंज्यूमर, स्टेंडर्डाइजेशन आदि टॉपिकों से भी प्रश्न पूछे जाते हैं।
-हिस्ट्री में फ्रेंच रिवोल्यूशन, नेपोलियनिक कोड, लिबरल नेशनलिज्म, फेमस रिवोल्ट्स, यूनिफिकेशन ऑफ जर्मनी एंड इटली, सभी रिवोल्यूशनरीज, कोलोनियल डोमिनेशन, बर्नार्ड की पॉलिसी, मॉडर्नाइजेशन, रेट हंट, फस्ट वर्ल्ड वार, सत्याग्रह, रॉलेट एक्ट, खिलाफत मूवमेंट, आदि अति महत्वपूर्ण टॉपिक हैं। इसके अलावा नेशनलिज्म इन इंडिया चैप्टर को अच्छे से पढ़ लें।
-पॉलिटिकल साइंस में मूवमेंट इन नेपाल, डेमोक्रेसी और पॉपुलर स्ट्रगल, पॉलिटिक्ल पार्टीज, उनके फंक्शन, इकोनॉमिक ग्रोथ, डेमोक्रेसी के मेजर चैलेंज, पॉलिटिक्ल रिफॉर्म्स, रोल ऑफ सिटिजन आदि टॉपिकों को अच्छे से तैयार करें।
कैसे करें तैयारी
-ज्योग्राफी का पोर्शन सबसे पहले तैयार करें। फिर क्रमश: इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री को तैयार करें।
-ज्योग्राफी और हिस्ट्री में मैप पर विशेष ध्यान दें। मैप से संबंधित एक प्रश्न अवश्य आएगा।
-एनसीईआरटी बुक से ही तैयारी करें। पढ़ते वक्त मार्कर से इंपॉर्टेंट लाइंस अंडरलाइन कर लें। बाद में रिवीजन करते वक्त इन्हें ही पढ़ें।
-हिस्ट्री में डेट्स का विशेष ध्यान रखें।
-सोशल साइंस के पेपर में खूब लिखना पढ़ता है, इसलिए लिखने की प्रैक्टिस भी करते रहें।
-फरवरी में सिर्फ रीविजन और सैंपल पेपर सॉल्व करें। इससे आप पर प्रेशर भी नहीं पडेगा और तैयारी भी हो जाएगी।
एग्जाम हाल में रखें ध्यान
-उत्तर लिखते समय शब्द सीमा का विशेष ध्यान रखें।
-पहले प्रश्न पत्र को ध्यान से पढ़ लें, पूरी तरह से आने वाले प्रश्नों को पहले लिखें।
-मैप से संबंधित प्रश्न को भी पहले ही निपटाने का प्रयास करें।
-टाइम मैनेजमेंट भी बनाए रखें।
-यदि आप तय समय से पहले पूरा पेपर कर देते है तो बाकी बचे टाइम में आपनी उत्तर पुस्तिका को एक बार दोबारा पढ़ लें। यदि कहीं कोई कमी रह गई है तो उसे पूरा करें।
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS