सीबीएसई 10वीं क्लास एग्जाम के लिए कैसे बनाएं प्रिपरेशन स्ट्रेटजी, बता रहे हैं एक्सपर्ट्स


प्रिया कटारिया
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोलानाथ नगर, दिल्ली
इंग्लिश: वोकेबुलरी को बनाएं स्ट्रॉन्ग
इंग्लिश में लिटरेचर से ज्यादा ध्यान ग्रामर और अदर पोर्शन पर दिया जाना चाहिए। इसलिए इसकी तैयारी करने के लिए आपको प्रैक्टिकल होने की आवश्यकता है। अगर आप प्रतिदिन अंग्रेजी का अखबार ध्यान से पढें तो भी आपको काफी मदद मिल सकती है।
रीडिंग सेक्शन इंपॉर्टेंट टिप्स
रीडिंग सेक्शन में दो अनसीन पैसेज (प्रोज या पोएट्री) होंगे, जोकि 15(8+़7) नंबर के होंगे। रीडिंग सेक्शन को तैयार करने के लिए प्रतिदिन या तो इंग्लिश न्यूज पेपर पढ़ें। उसमें से डिफिकल्ट वर्ड निकाल कर, उसके मीनिंग डिक्शनरी से ढूंढ़कर याद करें। इससे आपकी वोकेबुलरी बढ़ेगी साथ ही आप इंग्लिश को समझने का अभ्यास भी कर सकेंगे।
-पहले पूरे पैसेज को जल्दी-जल्दी पढ़ें, इसे स्कीमिंग कहते हैं, जिससे हमें पूरी जानकारी अध्याय के बारे में मिल जाती है। फिर अब दोबारा पढ़ें, लेकिन इस बार आराम-आराम से ध्यानपूर्वक पढें, इसे स्कैनिंग कहा जाता है। इससे आपको अध्याय की सही और सटीक जानकारी मिलेगी। अब प्रश्नों को पढ़ें, प्रत्येक एमसीक्यू में चार आप्शन दिए जाते हैं। जो सही लगे उसे टिक करें। वोकेबुलरी के प्रश्नों के उत्तर प्रोज में जहां वो शब्द दिया गया है, वहीं से निकालने की कोशिश करें।
राइटिंग सेक्शन
राइटिंग सेक्शन में चार प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें एक शॉर्ट कंपोजिशन आती है, जिसकी शब्द सीमा 50 शब्दों की होती है। यह अकसर नोटिस, मैसेज या डायरी एंट्री के रूप में होती है। दूसरे प्रश्न में एक लॉन्ग कंपोजिशन होती है। जिसकी शब्द सीमा 100 शब्दों की होती है, इसमें ज्यादातर बायो-स्कैच, डाटा इंटरप्रिटेशन, डायलॉग राइटिंग और फीचर के रूप में हो सकते हैं। तीसरे प्रश्न में आपको लैटर या ई-मेल लिखने के लिए एक विषय दिया जाएगा। इसकी शब्द सीमा 120 शब्द होगी। चौथे प्रश्न में आपको आर्टिकल, स्पीच, रिपोर्ट या स्टोरी लिखनी होती है जोकि 120 शब्दों में ही लिखनी होगी।
रखें ध्यान
-शब्द सीमा पर विशेष गौर करें, अधिक शब्दों में जवाब न दें।
- हेल्प बुक की मदद से नियमित अभ्यास करें। अपनी मिस्टेक्स को सही करें।
-एनसीईआरटी के अलावा कोई भी हेल्पबुक खरीद कर टॉपिक वाइज अभ्यास करें।
-सेंटेंस बनाते वक्त ग्रामर का विशेष ध्यान रखें।
- पार्ट्स ऑफ स्पीच का भी सही और सटीक प्रयोग करें।
ग्रामर सेक्शन
इस सेक्शन में पांच प्रश्न आएंगे। प्रत्येक प्रश्न तीन-तीन नंबर के होंगे। इसमें आपको एमसीक्यू, गैप फिलिंग, डायलॉग कंप्लीशन, सेंटेंस मेकिंग, रीऑर्डरिंग, एडिटिंग आदि के प्रश्न पूछे जाएंगे।
रखें ध्यान
-सबसे पहले तो अपनी वोकेबुलरी मजबूत करने के लिए इंग्लिश न्यूज पेपर पढ़ें।
- हेल्प बुक से ऊपर दिए गए टॉपिकों का खूब अभ्यास करें। त्रुटियों को सही कर आगे से ध्यान रखें।
- ग्रामर पर पकड़ बनाने के लिए टेंस फॉर्मेशन और पार्ट ऑफ स्पीच अच्छे से तैयार करें।
लिटरेचर सेक्शन
यही एक ऐसा सेक्शन है, जिसमें आपको याद करना होगा और इसके लिए आपको एनसीईआरटी की किताब को बेस बनाएं। यह सेक्शन 30 नंबर्स का है। इसमें 15 नंबर का लॉन्ग रीडिंग टेक्स्ट होगा, 5 नंबर का फिक्शन और 10 नंबर लिस्निंग और स्पीकिंग से संबंधित होंगे।
रखें ध्यान
-एनसीईआरटी की बुक में हर पाठ के बाद एक्सरसाइज दी गई है। उन्हें अच्छी तरह से याद करें। अधिकांश प्रश्न इन्हीं एक्सरसाइज से पूछे जाते हैं।
-स्नैक, जूलियर सीजर, द राइम ऑफ एनसिएंट मेरिनर, इन्वॉयरमेंट, ट्रैवल एंड टूरिज्म आदि पाठों की समरी पूरी तरह याद करें।
- जो भी नॉवेल आपने सेलेक्ट किया हो उसे अच्छी तरह पढ़ लें। इससे कई प्रश्न पूछे जाएंगे।
- पोएट्री सेक्शन को अच्छें से तैयार करें। हो सके तो पोयम को याद कर लें। उसकी समरी बनाकर उसे भी याद करें।
- नियमित अभ्यास करते रहें, तभी आप अंग्रेजी में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
- नॉवेल और लॉन्ग रीडिंग टेक्स्ट में से ही एक प्रश्न थीम पर आधारित होगा। इसलिए सभी चैप्टर का थीम अच्छे से याद करें।
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS