Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

BSEH Compartmental Exam 2020: हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट हुई जारी, इस दिन होगा एग्जाम

BSEH Compartmental Exam 2020: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) ने हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 की डेटशीट जारी कर दी है।

Haryana Board A
X

हरियाणा बोर्ड 

BSEH Compartmental Exam 2020: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) ने हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 की डेटशीट जारी कर दी है। जारी शेड्यूल के अनुसार कक्षा 10 और 12 के लिए एचबीएसई कंपार्टमेंटल परीक्षाएं 16 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाली हैं। एचबीएसई कंपार्टमेंटल परीक्षा 2020 दोपहर के सत्र में आयोजित की जाएगी। छात्र डेटशीट बीएसईएच की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित होने के इच्छुक छात्र आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बीएसईएच कम्पार्टमेंट परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 है। जिन छात्रों की बीएसईएच बोर्ड परीक्षा 2020 में एक विषय में कम्पार्टमेंट आई थी, वे शेड्यूल के अनुसार ही उपस्थित हो सकते हैं।

एचबीएसई कंपार्टमेंटल परीक्षा 2020: परीक्षा शेड्यूल

परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक एकल सत्र में आयोजित की जाएगी। उसी के एडमिट कार्ड बोर्ड द्वारा जारी किए जाएंगे और आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

एचबीएसई कंपार्टमेंटल परीक्षा 2020: अन्य जानकारी

कोविड -19 निवारक उपाय और दिशानिर्देश अभी भी लागू हैं। छात्रों को अपने स्वयं के सैनिटाइज़र ले जाने की आवश्यकता होती है। बोर्ड ने अभिभावकों को महामारी की स्थिति के संबंध में छात्रों को सूचित करने और शिक्षित करने और सुरक्षित सामाजिक विकृति मानदंडों का अभ्यास करने के लिए भी कहा है।

और पढ़ें
Next Story