PM KISAN: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त कब होगी जारी, क्या है सरकार का प्लान? जानें

PM KISAN: केंद्र सरकार की सबसे प्रमुख किसान कल्याण योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अब तक इस योजना के तहत किसानों को 16वीं किस्त जारी की जा चुकी हैं। पीएम किसान के तहत मोदी सरकार किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपए की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर करती है। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सरकार सालाना 60,000 करोड़ रुपये खर्च करती है। अंतरिम बजट के मुताबिक, इस योजना में 11.8 करोड़ किसानों को सहायता प्रदान की गई।
28 फरवरी को 16वीं किस्त हुई थी जारी
- सरकार के सूत्रों के मुताबिक, योजना के तहत किस्त की रकम में बढ़ोतरी की जा सकती है। अगले महीने जून में 17वीं किस्त जारी हो सकती है। यानी कि लोकसभा चुनाव के बाद देश के किसानों के खातों में 2000 रुपए की रकम सीधे ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना का मूल उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारना है और उनकी आय को बढ़ाना है।
- पीएम किसान योजना में सरकार हर साल किसानों को 6 हजार रुपए ट्रांसफर (DBT) करती है। हर चार महीने में 2-2 हजार रुपए किसानों को ट्रांसफर किए जाते हैं। 28 फरवरी को 16वीं किस्त के तहत करीब 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा रकम डायरेक्ट ट्रांसफर की गई थी।
जल्द घोषित हो सकती है 17वीं किस्त की तारीख?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अब तक 16 किस्तें जारी की गई हैं, और किसानों को इस योजना के तहत फायदा मिल रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त की घोषणा जून 2024 के आखिरी सप्ताह या जुलाई में हो सकती है। हालांकि, इसमें कोई निश्चित तिथि का उल्लेख नहीं किया गया है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना एक महत्वपूर्ण कदम है जो भारतीय किसानों की आर्थिक सुरक्षा में सुधार लाने का प्रयास कर रही है।
