Logo
election banner
Xiaomi SU7 and SU7 Max Electric Car: शाओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया है, जो 800km तक की रेंज प्रदान करेगी। साथ ही यह मात्र 2.78 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

Xiaomi SU7 and SU7 Max Electric Car: चीनी टेक दिग्गज Xiaomi ने अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन (EV) SU7 का अनावरण करके सभी को चौंका दिया है। कंपनी SU7 को दो वेरिएंट में पेश किया है जिसे लेकर दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज पर 800km तक की रेंज प्रदान करेगी। आने वाले दिनों में कंपनी इसे बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध करा सकती है और माना जा रहा है ये इलेक्ट्रिक कार टेस्ला के इलेक्ट्रिक वाहनों को टक्कर देगी।

दो वैरिएंट में आता है Xiaomi SU7
Xiaomi SU7 को दो वैरिएंट- SU7 और SU7 Max में पेश किया गया है। SU7 एक रियर-व्हील ड्राइव है जबकि SU7 Max एक ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन है। चलिए जानते हैं Xiaomi के इस इलेक्ट्रिक कार की क्या खासियत है।

Xiaomi EV
Xiaomi EV

Xiaomi SU7: रेंज, स्पीड
कंपनी की ये बेस वैरिएंट इलेक्ट्रिक कार को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह 668 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है। वहीं, स्पीड को लेकर कहा गया है कि यह मात्र 5.28 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है। यह इलेक्ट्रिक कार 299 PS पावर और 400Nm टॉर्क जेनरेट  करता है।

Xiaomi SU7 Features
Xiaomi SU7 Features

Xiaomi SU7 Max की खासियत
शाओमी ने SU7 Max को लेकर दावा किया है कि यह एक बार चार्ज होने के बाद 800 किलोमीटर की प्रदान करती है। इसकी टॉप स्पीड 265 किमी प्रति घंटा है और कंपनी दावा करती है कि यह मात्र 2.78 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इलेक्ट्रिक कार 673PS पावर और 838nm टॉर्क जेनरेट करता है।

Xiaomi SU7 Range
Xiaomi SU7 Range

शाओमी के कारों का प्रोडक्शन राज्य के स्वामित्व वाली वाहन निर्माता BAIC समूह की एक यूनिट द्वारा बीजिंग कारखाने में 200,000 वाहनों की वार्षिक क्षमता के साथ किया जाएगा। फिलहाल, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ये नहीं बताई है कि ये इलेक्ट्रिक कार कब से बाजार में उपलब्ध हो जाएंगी।

5379487