Logo
election banner
Upcoming Cars: भारतीय कार बाजार में तीन दिग्गज कंपनियां मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा इस साल कई धांसू गाड़ियां पेश करेंगी। नए डिज़ाइन, एडवांस फीचर्स और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ये नए मॉडल भारतीय ग्राहकों को शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस देंगे।

(मंजू कुमारी) 
मारुति सुजुकी ने नए जेड-सीरीज पेट्रोल इंजन और टेक-फॉरवर्ड फीचर्स के साथ फोर्थ जनरेशन स्विफ्ट का तैयार की है। टाटा मोटर्स ने कर्व ईवी को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन और आईसी वेरिएंट के साथ पेश किया है। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने थार 5-डोर को लॉन्चिंग के लिए तैयार किया है, जिसमें मजबूत डिजाइन और शानदार इंटीरियर मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 में आने वाली कारें...  

1) न्यू जेनेरेशन मारुति स्विफ्ट
मारुति सुजुकी 9 मई को फोर्थ जनरेशन मारुति स्विफ्ट बाजार में उतारेगी। इसमें डिज़ाइन, इंटीरियर और नए जेड-सीरीज पेट्रोल इंजन जैसे शानदार फीचर शामिल किए गए हैं। इसे दो या बिना माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जा सकता है। नई स्विफ्ट में एक नया 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर जेड-सीरीज पावरप्लांट इंजन मिलेगा। जो 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ जुड़ा होगा। इंटीरियर में ड्राइवर्स को 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ टेक-फॉरवर्ड अनुभव मिलने की उम्मीद है। इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और लेटेस्ट फ्रोंक्स जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।

2) टाटा कर्व
टाटा मोटर्स कर्व ईवी को पेश करेगी, जो कर्व कॉन्सेप्ट पर आधारित एक एसयूवी है। कर्व ईवी को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ उतारा जाएगा। इसकी रेंज 450-500 किलोमीटर होगी। कर्व एसयूवी में ड्राइवर्स एक शानदार कैबिन पाएंगे, जिसमें ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन्स, एक 360-डिग्री कैमरा, सनरूफ, वायरलेस चार्जर, कनेक्टेड कार फीचर्स और वेंटिलेटेड सीटें होंगीं। सिग्नेचर एलईडी हेडलैम्प्स, ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग, और कूप-जैसे रूफलाइन के साथ कर्व शानदार सफर का अनुभव कराएगी।

3) थार 5-डोर
महिंद्रा की नई थार 5-डोर ग्लोबल मार्केट में डेब्यू के लिए तैयार है, जिसे थार अर्माडा नाम दिया जाएगा। यह कार 15 अगस्त तक सड़कों पर दौड़ती नजर आ सकती है। यह ऑफ-रोड एसयूवी अपने 3-डोर वेरिएंट जैसे फीचर्स और डिज़ाइन ट्वीक्स के साथ आ रही है। इसमें शानदार डैशबोर्ड, ड्यूल 10.25-इंच डिजिटल स्क्रीन्स, रियर एसी वेंट, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री फीचर मिलेंगे। पुश-बटन स्टार्ट और छह एयरबैग्स भी मिलेंगे। 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल या 2.2लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन के साथ थार 5-डोर एक रोमांचक ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगी। 

5379487