Logo
election banner
अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव (Ultraviolette Automotive) ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंडस्ट्री के लिए नया माइलस्टोन तैयार कर दिया है। ये कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में इस्तेमाल होने वाली बैटरी पर 8 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है।

(मंजू कुमारी)
बेंगलुरु बेस्ड अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव (Ultraviolette Automotive) ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंडस्ट्री के लिए नया माइलस्टोन तैयार कर दिया है। ये कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में इस्तेमाल होने वाली बैटरी पर 8 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है। कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक मॉडल के लिए न्यू बैटरी के साथ ड्राइवट्रेन वारंटी पैक लेकर आई है। इसमें वारंटी को दोगुना कर पाएंगे। साथ ही, इस वारंटी को 8 साल तक के लिए बढ़ाया जा सकेगा। ये पहला मौका है जब इंडस्ट्री के अंदर कोई कंपनी इस इतनी बड़ी वारंटी ऑफर कर रही है। चलिए आपको अल्ट्रावायलेट के इन वारंटी पैक के बारे में बताते हैं।

कंपनी को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर आगे किया
अपने न्यू वारंटी पैक पर अल्ट्रावायलेट के CTO और को-फाउंडर नीरज राजमोहन ने कहा, "बैटरी टेक्नोलॉजी में ग्लोबली आगे होना और एक्सटेंसिव वारंटी की पेशकश इलेक्ट्रिक सेगमेट में क्रांति लाने के लिए अल्ट्रावॉयलेट की प्रतिबद्धता को दिखाता है। बैटरी और ड्राइवट्रेन के लिए नया वारंटी स्ट्रक्चर की शुरूआत बैटरी इंजीनियरिंग में कठोर प्रयासों पर बेस्ड है, जिसमें सेफ्टी के 5 लेवल तक फैली सेफ्टी और फ्यूचर रेडी बैटरी टेक्नोलॉजी शामिल है।" बता दें कि कंपनी जल्दी ही अपना नया फास्ट वैरिएंट भी लॉन्च करने वाली है।

Ultraviolette F77 Electric Motorcycle 8 Lakh Kms Warranty (1)
Ultraviolette F77 Electric Motorcycle 8 Lakh Kms Warranty (1)

अल्ट्रावायलेट ने अपना जो बैटरी पर ड्राइवट्रेन वारंटी प्रोग्राम शुरू किया है उसके UV केयर वारंटी पैक पर कंपनी 3 साल की वारंटी ऑफर कर रही है। इस वारंटी में 30,000 km को कवर किया जाएगा। कस्टमर इसे अपडेट कराकर 60,000 km कर बढ़ा सकते हैं। ये वारंटी पैक अल्ट्रावायलेट F77 के ऑरिजनल वैरिएंट पर उपलब्ध रहेगी।

Ultraviolette F77 Electric Motorcycle 8 Lakh Kms Warranty (1)
Ultraviolette F77 Electric Motorcycle 8 Lakh Kms Warranty (1)

कंपनी की इस वारंटी का दूरा पैक UV केयर प्लस वारंटी पैक है। इसमें कंपनी 5 साल की वारंटी ऑफर कर रही है। इस वारंटी में 50,000 km को कवर किया जाता है। कस्टमर इसे अपजेट करके 100,000 km तक बढ़ा सकते हैं। ये वारंटी पैक अल्ट्रावायलेट F77 के ऑरिजनल और रेकन वैरिएंट पर उपलब्ध रहेगी।

Ultraviolette F77 Electric Motorcycle 8 Lakh Kms Warranty (1)
Ultraviolette F77 Electric Motorcycle 8 Lakh Kms Warranty (1)

कंपनी के इस वारंटी में लास्ट और सबसे बड़ा पैक UV केयर मैक्स वारंटी पैक है। इसमें कंपनी 8 साल की वारंटी ऑफर कर रही है। इस वारंटी में 100,000 km को कवर किया जाएगा। कस्टमर इसे अपडेट करके 800,000 km तक बढ़ा सकते हैं। ये वारंटी पैक अल्ट्रावायलेट F77 के रेकन वैरिएंट परउपलब्ध रहेगी।

सिंगल चार्ज पर 307KM दौड़ेगी
अल्ट्रावायलेट F77 में जो बैटरी दे रही है वो सिंगल चार्ज पर 307KM की IDC रेंज का दावा भी करती है। F77 2.9 सेकेंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा तक है। इसकी मोटर 30.2 kWh पावर और 100 Nm टॉर्क देती है। अल्ट्रावायलेट F77 का फास्ट वैरिएंट 24 अप्रैल को लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी का मानना है कि लेटेस्ट बैटरी और ड्राइवट्रेन वारंटी स्ट्रक्चर से लोगों को मन में ई-व्हीलक को लेकर भरोसा बढ़ाएगा।
 

5379487