Logo
election banner
Triumph Price Hike: ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 X दोनों में एक जैसा 40hp और 398cc मोटर इंजन लगा हुआ है। कंपनी की ओर से दोनों के लिए जीन्यून ट्रायम्फ एक्सेसरीज़ उपलब्ध हैं।

(मंजू कुमारी)
Triumph Price Hike: भारत में अब ट्रायम्फ स्पीड 400 बाइक खरीदना महंगा हो गया है। ट्रायम्फ मोटरसाइकिल लिमिटेड ने लॉन्चिंग के 9 महीने बाद Triumph Speed 400 की कीमतों में पहली बार इजाफा किया है। कंपनी ने स्पीड 400 के अलावा स्क्रैम्बलर 400 X के भी दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। अभी स्पीड 400 बाइक 2,34,497 रुपए और स्क्रैम्बलर 400 बाइक 2,64,496 रुपए (एक्स-शोरूम कीमत) में मिल रही है। दोनों बाइक के दाम में 1,500 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

स्पीड 400 की शुरुआती बुकिंग पर मिली थी छूट
कंपनी ने पिछले साल ट्रायम्फ स्पीड 400 को 2.33 लाख रुपए कीमत पर लॉन्च किया था। तब इसने इंडस्ट्री को चौंका दिया था और आकर्षण प्राइस तय करने को लेकर एक नया बेंचमार्क सेट किया था। इस दौरान 2.23 लाख रुपए के शुरुआती दाम ने इस डील में और ज्यादा मिठास घोल दी थी, जो कि ट्रायम्फ स्पीड 400 की पहली 10 हजार बुकिंग के लिए मान्य थी। यानी कंपनी ने भारत में इस बाइक के 10 हजार मॉडल को 10 हजार रुपए की छूट के साथ बेचा था।  

स्क्रैम्बलर 400 एक्स ने केटीएम और बुलेट को पछाड़ा 
- ट्रायम्फ ने इसके कुछ दिन बाद स्क्रैम्बलर 400 एक्स को 2,62,996 रुपए कीमत पर लॉन्च किया था। हालांकि इसकी आस्किंग प्राइस में वह चौंकाने वाली बात नहीं थी। जो कि स्पीड 400 के पास थी, फिर भी यह शानदार दाम वाला प्रोडक्ट साबित हुई। इसने केटीएम और रॉयल एनफील्ड जैसे अपने प्रमुख कॉम्पिटीटर्स को पछाड़ कर रख दिया है। 
- फिलहाल, दोनों बाइक्स की कीमत बाजार मूल्यों के हिसाब से शानदार स्थिति में बनी हुई है, इसमें केवल 1,500 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। यह प्राइस हाइक मुद्रास्फीति और बढ़ती इनपुट कॉस्ट के कारण हुई है, जिसने अधिकांश ऑटो कंपनियों पर असर डाला है। हालांकि, बजाज और ट्रायम्फ की ओर से कारण का खुलासा नहीं किया गया है। 

बजाज और ट्रायम्फ की साझेदारी में पहला प्रोडक्ट
ट्रायम्फ स्पीड 400 बाइक बजाज और ट्रायम्फ की साझेदारी के तहत देश में लॉन्च होने वाला प्रोडक्ट है। जो ग्लोबल लेवल पर कंपनी की एंट्री लेवल पेशकश भी है। ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 X दोनों में एक जैसा 40hp और 398cc मोटर इंजन लगा हुआ है। कंपनी की ओर से दोनों के लिए जीन्यून ट्रायम्फ एक्सेसरीज़ उपलब्ध हैं।
 

5379487