जनवरी में टोयोटा ने बेची 24 हजार से ज्यादा कारें, सालाना आधार पर 92% की बिक्री कर बनाया ये रिकॉर्ड 

Toyota Car Sales In Januray 2024
X
Toyota Car Sales In Januray 2024
Toyota Car Sales: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने जनवरी में सालाना आधार पर 92% ज्यादा बिक्री हासिल की है। 24,609 यूनिट्स बेचने के साथ ही एक महीने की सबसे ज्यादा थोक बिक्री कर ली है।  

Toyota Car Sales In January 2024: टोयोटा ने जनवरी 2023 में 12,835 यूनिट्स बेची थीं। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि जनवरी 2024 में घरेलू बाजार में 23,197 यूनिट्स बेची हैं। इसने अर्बन क्रूजर हायरइडर की 1,412 यूनिट्स का निर्यात भी किया।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के उपाध्यक्ष (बिक्री, सर्विस, पुरानी कार कारोबार) साबरी मनोहर ने कहा कि कंपनी की एमपीवी और एसयूवी कारें इनोवा हाईक्रॉस, अर्बन क्रूजर हाइराइडर, इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और लीजेंडर का योगदान हमारी सबसे बड़ी ताकत बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि कैमरी हाइब्रिड, ग्लैंजा, हाइलक्स, वेलफायर और रूमियम ने भी कंपनी की वृद्धि में योगदान दिया है।

Crysta, Fortuner और Hilux की सप्लाई रोकी

टोयोटा कंपनी के डीजल इंजन के सर्टिफिकेशन टेस्ट में ‘अनियमितताएं (Irregularities)’ पाई गई थी। इसके चलते कंपनी ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की सप्लाई पर अस्थायी रोक लगा दी है। कंपनी की तरफ से कहा गया था कि इंजन के पावर और टॉर्क से संबंधित अनियमितताएं हैं, लेकिन हॉर्सपावर, टॉर्क या इंजन से संबंधित अन्य मामलों में बढ़ा-चढ़ाकर कोई दावा नहीं किया गया है। हालांकि, टोयोटा तीनों मॉडलों के लिए नए ऑर्डर ले रही है।

टोयोटा ने कहा कि हम अपने मौजूदा ग्राहकों से कहना चाहेंगे कि उनके व्हीकल इन अनियमितताओं से अप्रभावित हैं, क्योंकि हॉर्सपावर, टॉर्क या इंजन संबंधी अन्य पहलुओं में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे व्हीकल्स के एमिशन या सेफ्टी से भी कोई समझौता नहीं हुआ है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story