Top 3Wheeler: भारत में इन कंपनियों के 3-व्हीलर्स की बंपर सेल, जानें बजाज के बाद कौनसी कंपनियों का दबदबा

3 wheeler sales june 2024
X
3 wheeler sales june 2024
Top Seller 3Wheelers: भारतीय बाजार में 3-व्हीलर वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। देश में 3-व्हीलर्स बिक्री के आंकड़ों में बजाज ऑटो अव्वल है। टोटल सेल्स में इसका मार्केट शेयर 36 फीसदी से अधिक है।

Top Seller 3Wheelers: भारतीय बाजार में हर महीने हजारों लोग 3-व्हीलर खरीदते हैं और अधिकांश लोग इसे कमाई का जरिया बना लेते हैं। देश में तिपहिया वाहनों का तेजी से इलेक्ट्रिफिकेशन भी हो रहा है और कई कंपनियां इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर्स पेश कर रही हैं, जो बिक्री के मामले में शानदार प्रदर्शन जारी है। जून 2024 की सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, थ्री-व्हीलर सेगमेंट में फिलहाल बजाज ऑटो लिमिटेड का दबदबा है, जिसने 34 हजार से ज्यादा तिपहिया वाहन सेल किए। इसके बाद पिआजियो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, वाईसी इलेक्ट्रिक, साएरा इलेक्ट्रिक समेत अन्य कंपनियां हैं। आइए जानते हैं, भारत की टॉप 10 3-व्हीलर कंपनियों की क्या रही सेल्स रिपोर्ट...

बजाज ऑटो के 3-व्हीलर्स की सबसे ज्यादा बिक्री
भारतीय बाजार में बजाज ऑटो लिमिटेड के तिपहिया वाहनों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। जून 2024 में बजाज ने 34,238 3-व्हीलर बेचे और इसका मार्केट शेयर सबसे ज्यादा, यानी 36 प्रतिशत है। दूसरे नंबर पर पिआजियो वीइकल्स प्राइवेट लिमिटेड रही, जिसने 6,850 थ्री-व्हीलर बेचे। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने कुल 5,449 यूनिट बेचे, जो महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड और महिंद्रा रीवा इलेक्ट्रिक वीइकल्स प्राइवेट लिमिटेड जैसे अलग-अलग विंग की कुल बिक्री है।

वाईसी इलेक्ट्रिक और सायरा इलेक्ट्रिक
भारत में सबसे ज्यादा 3-व्हीलर बेचने वाली टॉप 10 कंपनियों में चौथे नंबर पर वाईसी इलेक्ट्रिक वीइकल है, जिसने जून 2024 में 3,355 तिपहिया वाहन बेचे। इसके बाद 5वें नंबर पर साएरा इलेक्ट्रिक ऑटो प्राइवेट लिमिटेड ने 2471 यूनिट, 6वें नंबर पर अतुल ऑटो लिमिटेड ने 2022 यूनिट और 7वें नंबर पर दिल्ली इलेक्ट्रिक ऑटो प्राइवेट लिमिटेड ने 1,963 तिपहिया वाहन बेचे हैं।

ये कंपनियां भी टॉप 10 में रहीं
इंडियन मार्केट में पॉपुलर 3-व्हीलर कंपनियों की शीर्ष 10 सूची में 8वें नंबर पर टीवीएस मोटर्स रही, जिसने 1,746 तिपहिया वाहन सेल किए। इसके बाद मिनी मेट्रो ईवी एलएलपी ने 1,296 यूनिट सेल की और यूनिक इंटरनैशनल ने 1,174 यूनिट बेचे। जून 2024 में कुल मिलाकर 94 हजार से ज्यादा 3-व्हीलर बिके, जो सालाना रूप से बढ़ोतरी के साथ है। यह आंकड़े फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलरशिप एसोसिएशन की तरफ से जारी किए गए हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story