Logo
election banner
Punch.EV Discount: टाटा मोटर्स ने पहली बार पंच EV पर डिस्काउंट की घोषणा की है। कंपनी इस महीने पंच EV पर 50,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके टॉप वैरिएंट EV एम्पावर्ड +S LR AC फास्ट चार्जर (FC) पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा।

(मंजू कुमारी)
Punch.EV Discount: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों में एक इलेक्ट्रिक कार बार-बार स्क्रीन पर आ जाती है। इस ई-कार का नाम है टाटा पंच। जी हां, वहीं पंच इस बीते महीने यानी मार्च में देश की नंबर-1 कार बनकर भी सामने आई है। ऐसे में अब कंपनी ने पहली बार पंच के इलेक्ट्रिक मॉडल पर डिस्काउंट की घोषणा की है। कंपनी इस महीने पंच EV पर 50,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके टॉप वैरिएंट EV एम्पावर्ड +S LR AC फास्ट चार्जर (FC) पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा। पंच को ICE, CNG और इलेक्ट्रिक मॉडल में खरीद सकते हैं।

20 हजार का कैश डिस्काउंट शामिल
पंच EV पर मिलने वाले डिस्काउंट के ब्रेकअप की बात करें तो इसके एम्पावर्ड +S LR AC फास्ट चार्जर वैरिएंट पर फ्लैट 20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, कार इंश्योरेंस और एडिशनल डीलर डिस्काउंट शामिल है। रिपोर्ट क मुताबिक, देश के लगभग सभी टाटा मोटर्स के शोरूम पर पंच EV एम्पावर्ड +S LR AC की करीब 10 यूनिट मौजूद हैं। इसके टॉप-स्पेक मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपए है।

पंच EV का डिजाइन
पंच में नेक्सन फेसिलिफ्ट की तरह LED लाइट बार दिया। इसके फ्रंट बंपर में इंटीग्रेटेड स्प्लिट LED हेडलाइट्स, वर्टिकल स्ट्रेक्स के साथ एक री-डिजाइन किया गया लोअर बंपर और एक सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट शामिल हैं। बैक साइड में पंच EV में अपनी ICE मॉडल की तरह टेललाइट का डिजाइन देखने को मिलता है। जिसमें वाई-आकार की ब्रेक लाइट, रूफ पर लगे स्पॉइलर और एक बम्पर डिजाइन शामिल है। साइड प्रोफाइल में अब 16-इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील और सभी व्हील पर डिस्क ब्रेक शामिल हैं। पंच EV को acti.ev प्योर इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

पंच EV की रेंज
टाटा पंच EV को दो बैटरी पैक ऑप्श में खरीद सकते हैं। इसमें 25 kWh और 35 kWh बैटरी पैक शामिल हैं। 25 kWh बैटरी पैक की सर्टिफाइट रेंज 421Km है। जबकि 35 kWh बैटरी पैक की सर्टिफाइट रेंज 315Km है। इसमें 7.2 किलोवाट फास्ट होम चार्जर (LR वैरिएंट के लिए) और 3.3 किलोवाट वॉलबॉक्स चार्जर शामिल है। बोनट के नीचे इसमें 14-लीटर फ्रंक (फ्रंट ट्रंक) भी शामिल है। पंच EV में डुअल-टोन इंटीरियर थीम, प्रीमियम फिनिश के साथ फ्रेश सीट अपहोल्स्ट्री, टाटा लोगो वाला दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी है।

पंच EV की सेफ्टी
पंच EV 10 से 80% तक 56 मिनट में किसी भी 50Kw के DC फास्ट चार्जर से चार्ज हो सकती है। इसमें वाटर प्रूफ बैटरी दी गई जिसपर 8 साल या 1,60,000 Km की वारंटी है। इसे 5 डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उतारा गया है। इस इलेक्ट्रिक कार में 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन है। इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़े दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी है। पंच EV के लॉन्ग रेंज में तीन ट्रिम एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ABS, ESC, ESP, क्रूज कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जैसी स्टैंडर्ड फीचर्स शामिल हैं।
 

5379487